Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें 2024 Simple Trick

दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें जानने वाले हैं, दोस्तों व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या मैसेजिंग ऍप हैं, वर्तमान में यह ऍप इतना पॉपुलर हो चूका हैं, की जब भी कोई नया फ़ोन लेता हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ही इनस्टॉल करेगा।

Whatsapp के सारे फीचर एक से बढ़ कर एक हैं, जब हम Whatsapp पर किसी से बात करते हैं या इसका इस्तेमाल करते हैं तो जितने भी लोगों के पास हमारा Whatsapp Contacts होगा तो उन्हें Online Status दिखाई देगा या हमने लास्ट Whatsapp कब यूज़ किया यानि Last Active Status भी दिखाई देगा।

लेकिन कई लोग इस फीचर से काफी परेशान हो जाते हैं और Whatsapp पर Offline Chat कैसे करें या Whatsapp पर Last Seen Hide कैसे जानना चाहते हैं जिससे कोई भी वे कब व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में नहीं जान सके।

अगर आप भी बिना Online आये Whatsapp कैसे चलाये या Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें जानना चाहते हैं तो बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं, यहाँ आपको व्हाट्सप्प की इस ट्रिक का बिलकुल नया तरीका जानने को मिलेगा इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें

यहाँ पर हम व्हाट्सप्प का ऑफलाइन इस्तेमाल करने के दो तरीके बताने वाले हैं, पहले तरीके में हम Whatsapp के माध्यम से ऑनलाइन स्टेटस हाईड करेंगे तथा दूसरे तरीके में GB Whatsapp के माध्यम से व्हाट्सप्प का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाईड करना सीखेंगे।

1. Whatsapp में Online कैसे ना दिखें

दोस्तों पहले आपको Whatsapp में आपको यह Feature नहीं मिलता था, जिसमें आप अपना Last Seen तो Hide कर सकते थे लेकिन Online Status Hide नहीं कर सकते थे लेकिन आज के समय में हमें यह Feature Whatsapp में Inbuild देखने को मिल जाता हैं।

जिसकी मदद से आप अपने Last Seen के साथ ही Online Status भी Hide कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले Playstore से अपने Whatsapp को Update जरूर कर लें क्योंकि यह फीचर सिर्फ Whatsapp के नये अपडेट में ही मिलता हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखेंWhatsapp पर Offline Chat कैसे करेंWhatsapp last seen hide कैसे करेंबिना Online आये Whatsapp कैसे चलायेWhatsapp पर Online ना दिखें इसके लिए क्या करें

Step-2. सेटिंग में जाने के बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें जहाँ पर आपको सारे Online Status और Last Seen से जुड़ी सारी Settings देखने को मिल जाएगी।

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखेंWhatsapp पर Offline Chat कैसे करेंWhatsapp last seen hide कैसे करेंबिना Online आये Whatsapp कैसे चलायेWhatsapp पर Online ना दिखें इसके लिए क्या करें

Step-3. अब यहाँ पर Who can see my personal info में सबसे पहले ऑप्शन Last Seen and Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखेंWhatsapp पर Offline Chat कैसे करेंWhatsapp last seen hide कैसे करेंबिना Online आये Whatsapp कैसे चलायेWhatsapp पर Online ना दिखें इसके लिए क्या करें

Step-4. अब आपको पहले ऑप्शन Who can see my last seen के ऑप्शन में Nobody सलेक्ट कर लेना हैं इसके बाद Who can see when I’m Online वाले ऑप्शन में Same as Last Seen सलेक्ट कर लेना हैं।

Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखेंWhatsapp पर Offline Chat कैसे करेंWhatsapp last seen hide कैसे करेंबिना Online आये Whatsapp कैसे चलायेWhatsapp पर Online ना दिखें इसके लिए क्या करें

यहाँ पर आपको मुख्य रूप से 4 ऑप्शन मिलते हैं जिनका मतलब आप निचे जान सकते हैं और उन्हें अपने हिसाब से समझ सकते हैं।

  • Everyone:- इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर आपका लास्ट सीन सभी देख पाएंगे।
  • My Contacts:- इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर सिर्फ आपके Contacts ही आपका लास्ट सीन देख पाएंगे।
  • My Contacts Except..:- इस ऑप्शन में आप उन Contacts को सलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप Last Seen नहीं दिखाना चाहते हैं।
  • Nobody:- इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर कोई भी आपका Last Seen नहीं देख पायेगा।

अब यहाँ पर आप अपने हिसाब से अपने जरुरत के ऑप्शन को चुन सकते हैं इसके बाद who can see when I’m online के ऑप्शन में Same as Last Seen चुनने का मतलब हैं Last Seen वाले ऑप्शन में आपने जो चुना वो इसके लिए भी Applicable रहेगा। जैसे आपने Last Seen में Nobody चुना हैं तो यहाँ पर आपका ऑनलाइन स्टेटस कोई नहीं देख पायेगा।

Congratulation दोस्तों इतना करते ही आपके Whatsapp पर Online Status और Last Seen दोनों ही Hide हो जायेंगे, अब आप जब चाहे जितना चाहे व्हाट्सप्प को यूज़ करो किसी को भी आप कब ऑनलाइन आये और लास्ट टाइम कब व्हाट्सप्प का इस्तेमाल किया इसके बारे में पता नहीं चलेगा।

2. बिना ऑनलाइन आये Whatsapp कैसे चलाएं

दोस्तों पहला तरीका जेन्युइन हैं जो की हमें व्हाट्सप्प की तरफ से दिया जाता हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते हैं, इसके अलावा यदि आप इस Settings को नहीं करते हैं और Whatsapp पर आये मैसेज का Reply डायरेक्ट पॉप-अप नोटिफिकेशन से करते हैं।

तो भी आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी को भी नहीं दिखाई देगा। यदि आप किसी के साथ नार्मल चैट करते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs

जियो फोन में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?

दोस्तों जिस तरीके से हम एंड्राइड मोबाइल में Whatsapp का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाईड कर सकते हैं उस तरीके से जिओ फ़ोन में भी कर सकते हैं। इसके लिए Jio Phone में Whatsapp को ओपन करके Settings में जाएँ और Privacy ऑप्शन में जाकर Last Seen and online वाले ऑप्शन में जाकर Nobody और Same as Last Seen ऑप्शन को चुन लें।

कैसे पता चलेगा कि व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन है?

कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन हैं या नहीं इसका पता करने के लिए सबसे पहले उसकी चैट को ओपन करें इसके बाद उसके नाम के निचे आपको ऑनलाइन लिखा हुआ दिख जायेगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, Whatsapp में ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन छुपाने का यही एक मात्र कारगर तरीका हैं। बाकि इंटरनेट पर आपको कई सारे अलग-अलग तरीके बताये जाते हैं लेकिन जेन्युइन तरीका यही हैं।

जिनसे आप Whatsapp पर Online होते हए भी Online नहीं दिखेंगे, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे आपके दोस्त भी Whatsapp में online हाईड कैसे करें जान सके।

Read More Articles:-
एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाएं
एक मोबाइल में 2 Whatsapp कैसे चलाएं
Whatsapp Hack कैसे करें
Whatsapp Group कैसे बनायें
Whatsapp पर बिना क्रोप किये DP कैसे लगाए
Whatsapp पर Delete हुए मैसेज कैसे देखें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

4 thoughts on “Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें 2024 Simple Trick”

  1. Hi you are posting best information, it’s very useful to everyone, keep updating this type of interesting articles.

    Reply

Leave a Comment