हेलो दोस्तों Tech Gyan Hindi पर आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम बहुत ही इंट्रेस्टिंग चीज के बारे में जानने वाले है। आज हम Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं के बारे में जानने वाले हैं, जहाँ हम आपको Whatsapp पर तीनों तरीके से (Password, Pattern और Fingerprint) Lock लगाना सिखाएंगे।
Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेंजिंग एप्लीकेशन है और हर व्यक्ति किसी न किसी से Personal Chat करता है। पर्सनल चैट को कोई ना देख सके इसके लिए हमें अपने व्हाट्सप्प को लॉक करना पढ़ता है।
वैसे तो हम अपने फ़ोन की स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कई बार हमसे कोई फ़ोन मांग लेता है तो उसे लॉक खोलकर देना पढ़ता है। ऐसे में हमारे Whatsapp की पर्सनल चैट सेफ नहीं रहती है और उसे कोई भी देख सकता है। इससे काफी प्रॉब्लम हो सकती है।
और इस चीज को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सप्प ने भी Pattern लॉक का फीचर निकाला हैं, जिससे आप बिना किसी ऍप की मदद से व्हाट्सप्प पर लॉक लगा सको, लेकिन कई लोग की Pattern की जगह Password लॉक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यदि आप भी अपने Whatsapp को Lock करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े।
विषयसूची
Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं
दोस्तों हम यहाँ पर Whatsapp पर Lock लगाने के तीनों तरीको के बारे में जानने वाले हैं, और व्हाट्सप्प पर Password Lock लगाने के दो तरीके बताने वाले हैं, इसलिए आप जिस भी तरीके से अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगाना चाहते हैं उस तरीके को पढ़ लें।
तो चलिए सबसे पहले हम Whatsapp पर App की मदद से Pattern और Password Lock कैसे लगाएं इसके बारे में जान लेते हैं।
1. Whatsapp पर Pattern Lock कैसे लगाए
दोस्तों Whatsapp पर Pattern Lock लगाने के लिए यहाँ पर हम AppLock – Lock apps & Password नाम के App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको Playstore से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और
लोगों ने इस ऍप को 4.4 Star की रेटिंग दी हैं जिससे आप समझ सकते हैं की यह ऍप कितना लोकप्रिय हैं और इस ऍप की साइज भी 10 MB से भी कम हैं, जिससे अगर आपके मोबाइल की RAM कम भी हैं तो यह उसमे अच्छे से काम करने वाला हैं। अब अगर आप भी अपने Whatsapp पर Password Lock लगाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
Step-1. सबसे पहले PlayStore से AppLock – Lock apps & Password नाम के ऍप को डाउनलोड कर लें, आप चाहे तो निचे Download Button से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते हैं आपको Draw an Unlock Pattern का ऑप्शन दिखाई यहाँ पर अपना Pattern Lock Draw करें, इसके बाद इसे Confirm कर लें।
Step-3. इसके बाद तीसरे स्टेप में आपको एक Security Question पूछा जायेगा, यहाँ पर अपना Lucky नंबर डालें और Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके सामने सारे Apps दिखाए देंगे, आप जिस भी ऍप को लॉक करना उसके सामने वाले बॉक्स में Tick कर लें, कुछ बॉक्स में पहले से टिक होगा अगर आप उन ऍप्स पर लॉक नहीं लगाना चाहते हैं तो उनमे Untick कर दें।
Step-5. अगली स्टेप में यह ऍप आपसे कुछ Permission मांगेगा, इन्हें एक-एक करके Allow कर दें। इतना करते ही आपके सलेक्टेड ऍप पर Lock लग जायेगा, अब अगर आप किसी App को Lock या Unlock करना चाहते हैं तो आगे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-6. किसी भी ऍप पर लॉक लगाने या हटाने के लिए फिर से AppLock App को ओपन करें और सबसे पहले ऑप्शन App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपको यहाँ पर आपके मोबाइल के सारे ऍप्स दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी ऍप पर लॉक लगाना चाहते हैं उसके सामने वाले लॉक पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ऍप पर पैटर्न लॉक लगा सकते हैं, अब हम इस ऍप के माध्यम से व्हाट्सप्प पर पासवर्ड लॉक लगाना सिख लेते हैं।
2. Whatsapp पर Password Lock कैसे लगाएं
अगर आप भी अपने व्हाट्सप्प को पासवर्ड लॉक द्वारा प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ ऊपर बताये ऍप में कुछ सेटिंग चेंज करने की जरुरत हैं, जिसके बारे में हमने निचे स्टेप बाय स्टेप बताया हैं।
Step-1. सबसे पहले App Lock App को ओपन करें और सबसे पहले ऑप्शन AppLock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड में Settings का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको यहाँ पर सिर्फ Unlock Mode में PIN को सलेक्ट करना हैं।
Step-4. इसके बाद आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे डालकर Confirm कर लें।
इतना करते ही आपके सभी ऍप पर pattern लॉक हट कर पासवर्ड लॉक लग जायेगा तो दोस्तों कितना आसान हैं अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प या किसी भी ऍप को लॉक करना।
Whatsapp पर Lock कैसे हटाएँ
दोस्तों यदि आपने Whatsapp पर ऊपर बताये App से Lock लगाया हैं और उसे हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं, जहाँ पहले तरीके में आप इस ऍप को अपने मोबाइल से Delete कर दोगे तो लॉक वैसे ही हट जायेगा और दूसरे तरीके में आप ऍप की settings से लॉक को हटा सकते हैं,
यदि आपने इस App से Whatsapp के अलावा अन्य Apps पर भी Lock लगा रखा हैं और वहां से इसे नहीं हटाना चाहते हैं तो दूसरे तरीके का इस्तेमाल करें। इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में AppLock – Lock apps & PIN App को ओपन करें।
- इसके बाद App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Whatsapp के सामने वाले Lock पर क्लिक करें। जिससे आपका Whatsapp Unlock हो जायेगा।
तो दोस्तों इन आसान से Steps को फॉलो करके व्हाट्सप्प को Unlock कर सकते हैं।
3. Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाएं
दोस्तों अब तक हमने Pattern और Password Lock के माध्यम से Whatsapp को लॉक करना सीखा हैं, लेकिन अब हम व्हाट्सप्प पर Fingerprint लॉक लगाना सीखेंगे, क्योंकि सभी की प्राथमिकता अलग-अलग होती हैं और
यह Whatsapp पर लॉक लगाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको Whatsapp के अंदर Fingerprint लॉक लगाने का ऑप्शन मिल जाता है। इसलिए किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की जरुरत भी नहीं पढ़ती है। तो चलिए how to lock whatsapp without any app जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करें। इसके बाद दाई तरफ सबसे ऊपर 3 लाइन वाले मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब Setting के ऑप्शन को ओपन करें। इसके बाद Account के ऑप्शन में जाएँ।
Step-3. अब Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे इन्हे स्क्रॉल डाउन करें सबसे निचे Fingerprint lock का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको Unlock With Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा इसे Enable करें। इसके बाद Confirm Fingerprint का ऑप्शन आएगा, इसे अपने सेंसर पर अँगुली लगाकर कन्फर्म कर लें।
Step-5. इसके बाद आपको Automatically lock और Show Content in Notification का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑटोमेटिकली लॉक कितने टाइम बाद करना चाहते है सलेक्ट कर लें और Whatsapp मैसेज का नोटिफिकेशन देखना चाहते है तो दूसरे वाले ऑप्शन को भी Enable कर लें।
इतना करने के बाद आपके Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक सफलता पूर्वक लग जायेगा। अब आप अपने Whatsapp को फिंगरप्रिंट लॉक के माध्यम से अनलॉक कर पाएंगे।
4. Whatsapp पर Pattern Lock कैसे लगाएं (बिना App के)
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ हमारे मोबाइल में एक Default App Lock होता हैं, जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में किसी भी App को Lock कर सकते हैं, इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Mobile की Settings में जाएँ।
- इसके बाद सबसे ऊपर Searchbar में App Lock लिखकर Search करें।
- अब App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Turn on पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको एक Pattern Lock सेट करना हैं और Next पर क्लिक करें।
- अब आप Whatsapp पर Tick कर लें और Use App Lock पर क्लिक करें।
- यहाँ पर कुछ ऍप्स पर पहले से टिक रहेगा यदि आप उस ऍप को Lock नहीं करना चाहते हैं तो उस पर Untick कर लें।
- इसके बाद आपको अपने ScreenLock से Verify कर लेना हैं।
दोस्तों यदि आप बिना किसी App की मदद से अपने मोबाइल में Whatsaapp पर lock लगाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट हैं। यदि आप इस तरीके से अपने मोबाइल में Whatsapp पर Password लॉक लगाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
5. Whatsapp पर Password Lock कैसे लगाएं (बिना App के)
दोस्तों यदि आप Whatsapp पर बिना ऍप की मदद से Password लगाना चाहते हैं तो ऊपर पैटर्न लॉक लगाने के तरीके में थोड़ा बदलाव करना हैं, इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Mobile में Settings को ओपन करें।
- इसके बाद App Lock ऑप्शन में जाएँ।
- अब यहाँ पर Right Corner में सबसे ऊपर दिखाए Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Change Password Type के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर अपना 4 से 11 Digit का Password रखें और और Next पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके मोबाइल में Whatsapp पर Lock लग जायेगा, इस तरीके से आप अपने मोबाइल की Settings से ही Password तथा Pattern Lock लगा सकते हैं।
GB Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं
दोस्तों यदि आप GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और उस पर Lock लगाना चाहते हैं तो आपको किसी भी App का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि GB Whatsapp में आपको Pattern, Password तथा Fingerprint Lock लगाने का ऑप्शन मिल जाता हैं। GB Whatsapp को Lock करने के लिए निचे बताये Steps को Follow करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp को ओपन करें।
- इसके बाद Right Side में दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Scroll down करके सबसे निचे जाएँ और Security के ऑप्शन में Whatsapp Lock ऑप्शन को Enable करें।
- अब Fingerprint, Pattern और PIN में से आप किस टाइप का लॉक लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- और अपना PIN, Password या Pattern Set करके लॉक कर दें।
दोस्तों इस तरीके से आप अपने GB Whatsapp में Lock सेट कर सकते हैं, और इसके लिए आपको किसी भी तरह का ऍप और मोबाइल में मिलने वाले ऍप lock का इस्तेमाल करने की जरुरत भी नहीं हैं।
Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं वीडियो
Jio Phone में Whatsapp पर Lock कैसे लगाए
कई लोग जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है, तो जिओ फ़ोन में Whatsapp लॉक कैसे करें ये जानकारी गूगल पर सर्च करते है। आपको कई सारी वीडियो या वेबसाइट पर गलत जानकारी दी जाती है। लेकिन इनका इस्तेमाल करके अपने फ़ोन में किसी भी ऍप को इनस्टॉल ना करें।
Jio फ़ोन में Whatsapp को लॉक करने का कोई तरीका या ट्रिक नहीं है। लेकिन हाँ आप अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपके बिना आपके फ़ोन का लॉक कोई नहीं खोल पायेगा और आपके फ़ोन का लॉक नहीं खोल पायेगा तो जाहिर सी बात है व्हाट्सप्प भी नहीं देख पायेगा।
अगर आपको नहीं पता की जिओ फ़ोन में स्क्रीन पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाए तो हमने इस पर एक डिटेल में आर्टिकल लिख रखा है आप इसे पढ़ सकते है।
FAQs
क्या मैं व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक कर सकता हूं?
Whatsapp में Password Lock लगाने का कोई फीचर नहीं हैं, लेकिन आप मोबाइल की Settings में मिलने वाले App लॉक और Playstore से App Lock Install करके Lock कर सकते हैं।
व्हाट्सएप को लॉक कैसे किया जाता है?
दोस्तों यदि आप Whatsapp को Lock करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें।
2. अब टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 Line (Menu) पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे जाएँ और Fingerprint Lock पर क्लिक करें।
5. अब इस Option को Enable कर लें और अपना Fingerprint Set कर लें।
कोई अपना व्हाट्सएप लॉक क्यों करेगा?
कोई भी अपना Whatsapp Lock अपनी Privacy के कारण करता हैं, जिससे उसकी पर्सनल चैट कोई दूसरा नहीं देख सके।
व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है?
Whatsapp को Lock करने के लिए आप अपने मोबाइल में App Lock का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने मोबाइल में Default मिलने वाले App Lock का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर Playstore पर कई सारी App Lock मिल जाएगी उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों ये थी Whatsapp पर Password और Fingerprint Lock कैसे लगाए के बारे में जानकारी, यहाँ हमने आपको Whatsapp को Lock करने के तीनो तरीके बताये हैं, आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उसका इस्तेमाल करके अपने whatsapp को लॉक कर सकते हैं।
अगर ऊपर बताये तरीके से आपको whatsapp पर लॉक लगाने में कोई परेशानी होती हैं तो कमेंट करके जरूर बताये तथा जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Bahut hi badhiya jankari di sir aapne. Sach bataun to mene is article ko padhkar apna WhatsApp fingerprint lock kiya!
Very useful information Step by step
Thanks Dear
यूज़फुल जानकारी आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर
Welcome Priyansh ji
Thank You aapki yeh jankari bahut kaam ki hai mene isko apne dosto ke sath bhi share kiya jisse unko bhi pata chal sake onec again thank you
शुक्रिया सत्येंद्र जी
sir aapne bahut hi badiya our hamare kaam aane wali jankari di hai, thanks