Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें 2023 | Best तरीका

क्या आपको पता हैं Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें शायद आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं, इसीलिए तो आप इस पोस्ट तक आये हैं। आज से कुछ समय पहले Whatsapp पर हम किसी को भी Sticker नहीं सेंड कर सकते थे।

लेकिन आज के समय में कई सारे ऍप्स उपलब्ध हैं जिनसे हम व्हाट्सप्प पर किसी को भी स्टीकर सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में Whatsapp ने अपने नए Update में यह फीचर लांच कर दिया हैं, जिससे आप बिना किसी ऍप की मदद से भी Whatsapp पर Sticker भेज सकते हैं।

बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता होने के कारण लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लेकिन आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Whatsapp से अपने किसी भी फ्रेंड को इमोजी के साथ स्टीकर और GIF भी सेंड कर पाओगे।

Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऍप हैं, जिसका इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं। व्हाट्सप्प को 2009 में लॉन्च किया गया तब से यह नंबर वन मैसेजिंग ऍप के रूप में बना हुआ हैं और 2014 में इसे Facebook ने खरीद लिए इसलिए वर्तमान में इसके मालिक फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग हैं जो दुनिया में सबसे अमीर आदमियों की सूचि में शामिल हैं।

व्हाट्सप्प के समय-समय पर फीचर्स अपडेट मिलने और इसका साधारण यूजर इंटरफ़ेस होने के कारण सभी के लिए इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हैं। तो चलिए How to Send Sticker on Whatsapp in Hindi जान लेते हैं।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें

दोस्तों यहाँ मैं स्टीकर सेंड करने के लिए दो तरीके बताऊंगा, जिनमे पहले तरीके से हम Whatsapp में डिफ़ॉल्ट मिलने वाले फीचर से हम स्टीकर सेंड करना सीखेंगे, इसके बाद दूसरे तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करके स्टीकर सेंड करना सीखेंगे। आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके स्टीकर सेंड कर सकते हो।

Whatsapp पर Sticker कैसे Send करें बिना किसी App के

Step-1. सबसे पहले अगर आपने अपना Whatsapp Update नहीं किया हैं तो Playstore से अपने Whatsapp को Update कर लें।

Step-2. इसके बाद अपने Whatsapp को ओपन करें और उस व्यक्ति की Chat को ओपन करें जिसे आप Sticker Send करना चाहते हैं।

Step-3. Chat ओपन करने के बाद Keyboard के ऊपर वाले Imoji के आइकॉन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-4. अब सबसे निचे आपको GIF के पास में Sticker का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब आपको यहाँ पर Sticker दिखने लग जायेंगे यहाँ से जिस भी स्टीकर को भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अगर आपको और भी स्टीकर चाहिए तो स्टीकर के Right साइड में ऊपर Plus (+) का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-5. अब आपको यहाँ पर कई सारे Stickers दिखने लग जायेंगे, आपको जो भी स्टीकर चाहिए उसके सामने वाले Download के बटन पर क्लिक करें जिससे Whatsapp Sticker Download हो जायेगा इसके बाद Back कर लें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-6. इसके बाद फिर से Imoji के आइकॉन पर क्लिक करके Sticker के ऑप्शन में जाएँ, यहाँ आपने जो भी स्टीकर ऐड किये वो दिखने लग जायेंगे जिन्हें आप किसी को भी भेज सकते हैं।

तो दोस्तों यह तो था पहला तरीका जिसमें हमने बिना किसी ऍप का इस्तेमाल किये Whatsapp में Sticker कैसे भेजें जाना अब हम दूसरे तरीके में ऍप का इस्तेमाल करके स्टीकर भेजना सिख लेते हैं।

Sticker Favourite List में कैसे जोड़े

दोस्तों व्हाट्सप्प पर कुछ स्टीकर ऐसे होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने की ज्यादा जरुरत होती हैं, तो ऐसे में उसे बार-बार ढूंढ़ना पड़ता हैं, हालाँकि एक बार यूज़ करने के बाद Recent में आपका Sticker दिखने लग जाता हैं लेकिन जब आप दूसरे स्टीकर सेंड करते हैं तो हो सकता हैं

आपका पसंदीदा स्टीकर निचे चला जाये। इसलिए इसे फेवरेट लिस्ट में ऐड कर लें। अपने स्टीकर को फेवरेट लिस्ट में ऐड करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Group या Chat को ओपन कर लें।
  2. इसके बाद Imoji के ऑप्शन पर क्लिक करके Sticker के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. अब उस Sticker पर LongPress करें।
  4. अब आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें Add पर क्लिक करें।
  5. इतना करते ही आपका स्टीकर फेवरेट लिस्ट में ऐड हो जायेगा।

दोस्तों अब आप उस स्टीकर को जरुरत पड़ने पर स्टीकर के ऑप्शन में जाने के बाद Star के ऑप्शन पर क्लिक करके उस स्टीकर को भेज सकते हैं।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें App से

दोस्तों अगर आप Animation Sticker चाहते हैं या फिर व्हाट्सप्प में डिफ़ॉल्ट मिलने वाले स्टीकर आपको पसंद नहीं आते हैं, जिससे आपको और भी स्टीकर की जरुरत हैं तो आपको अपने मोबाइल में एक App Download करना पड़ेगा जिसके बारे में अब हम विस्तार से जानने वाले हैं। इस ऍप में आपको कई तरह के अलग-अलग Category के Stickers मिल जायेंगे।

Step-1. सबसे पहले Playstore से More Stickers For WhatsApp नाम के App को डाउनलोड कर लें आप चाहे तो निचे दिए Download Button से डायरेक्ट ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-2. Install करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें और ओपन होते ही Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-3. अब इस ऍप में आपको अलग-अलग Category के Sticker दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी Sticker का अपने Whatsapp पर इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-4. अब आपको Stickers के निचे Add To WhatsApp का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद अगर आपके मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प हैं तो कौनसे Whatsapp पर Add करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

Step-5. अब आपके सामने एक Pop-up दिखाई देगा इसमें Add पर क्लिक करें। बस इतना करते ही ये स्टीकर आपके व्हाट्सप्प में ऐड हो जायेंगे। अगर आप इनका उपयोग करना चाहते हैं तो Chat सेक्शन में जाकर Imoji के आइकॉन पर क्लिक करके Sticker वाले सेक्शन में जाएँ।

Whatsapp पर Sticker कैसे भेजेंWhatsapp में Sticker कैसे भेजेंhow to make whatsapp stickersWhatsapp Sticker DownloadWhatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

यहाँ आपने जितने भी स्टीकर ऐड किये होंगे दिखने लग जायेंगे। आप जिस भी स्टीकर को सेंड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें वो Send हो जायेगा। दोस्तों इस ऍप में आपको कई सारे Sticker मिल जायेंगे, आप अपनी जरुरत के हिसाब के स्टीकर को इस तरीके से ऐड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp पर Sticker भेजने वाला Apps

दोस्तों मेरे हिसाब से अब तक आपको Whatsapp Sticker कैसे Download करें या How to Make Whatsapp Stickers in Hindi समझ में आ गया होगा, लेकिन यहाँ मैं आपको और भी कुछ ऍप्स के बारे में बताने वाला हूँ जिनका आप स्टीकर डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Sicker.ly – Chat Stickers & Memes for WhatsApp
  2. Animated Stickers Maker, Text Stickers & GIF Maker
  3. TextSticker – sticker for Whatsapp – WAStickerApps
  4. Stickify: Stickers for WhatsApp
  5. MemeChat: Meme, Keyboard, News

दोस्तों उपरोक्त ऍप का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सप्प पर अपनी जरुरत के हिसाब से स्टीकर ऐड कर सकते हैं, तो चलिए अब हम Whatsapp पर स्टीकर भेजने से संबधित पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे भेजे जाते हैं?

Whatsapp पर स्टीकर भेजने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले उस Chat या Group को ओपन करें जहाँ स्टीकर भेजना चाहते हैं।
2. अब Imoji के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब यहाँ से अपना पसंदीदा स्टीकर भेज सकते हैं।
5. यदि आप और भी स्टीकर चाहते हैं तो Plus के आइकॉन पर क्लिक करें।
और अपने पसंदीदा स्टीकर को ऐड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर स्टिकर्स की कीमत होती है?

Whatsapp पर आप बिलकुल फ्री में स्टिकेर्स शेयर कर सकते हैं और Playstore पर कई सारे Free App मिल जाते हैं उनकी मदद से भी व्हाट्सप्प में स्टीकर ऐड कर सकते हैं।

क्या कोई फ्री स्टिकर ऐप है?

हाँ, Whatsapp पर स्टीकर भेजने के लिए More Stickers For WhatsApp हैं जो बिलकुल फ्री हैं और इसमें बहुत ही अच्छे स्टीकर मिल जाते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर डिफ़ॉल्ट व्हाट्सप्प पर मिलने वाले स्टीकर को भेजने तथा व्हाट्सप्प पर ऍप की मदद से नए स्टीकर ऐड करके भेजने के तरीका भी बताया हैं। जिससे आप अपनी इच्छा से अपना पसंदीदा स्टीकर व्हाट्सप्प में ऐड करके किसी के साथ शेयर कर सको।

यदि आपको Whatsapp पर Sticker भेजने का तरीका पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, जिससे वे भी स्टीकर को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके।

Read More Articles:-
किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें
Whatsapp Video Call Record कैसे करें
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें
Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं
Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं
अपनी Photo और नाम का Sticker कैसे बनायें
Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजें
एक नंबर से दो मोबाइल में Whatsapp कैसे चलाएं
Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना क्रॉप किये
एक Phone में दो Whatsapp कैसे चलाएं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment