Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं 2 मिनट में

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं या Whatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने वाले हैं।

आपने कई लोगों के मोबाइल में देखा होगा की जब वे चैट करते हैं तो Background में उनकी फोटो या फिर व्हाट्सप्प की Default Photo के अलावा दूसरी फोटो लगी होती हैं जो काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।

और उसे देखकर आपके भी मन में कभी ना कभी यह सवाल आया होगा की आखिर क्या हम भी Whatsapp के Background में अपना फोटो या फिर कोई दूसरा Wallpaper लगा सकते हैं

तो मेरा जवाब हैं हाँ और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से यह कर सकते हैं। इसके लिए पोस्ट में बताये तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं

Whatsapp Chat का Background बदलने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऍप का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं हैं, आप सिर्फ Whatsapp की Setting से चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो प्रत्येक चैट के लिए अलग-अलग Background भी लगा सकते हैं, यहाँ हम दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

1 सबसे पहले Whatsapp Open करें और Right Side में दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे लास्ट वाले Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

2. इसके बाद Chats के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

3. अब आपको सबसे ऊपर Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

4. इसके बाद आपको मोबाइल की स्क्रीन दिखाई देगी, इसके निचे Change लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

5. इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे Bright, Dark, Solid Colours और My Photos अगर आप Whatsapp में मिलने वाले वॉलपेपर का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले तीनो ऑप्शन में से सलेक्ट कर सकते हैं, और अगर अपने फ़ोन की मेमोरी में से उपयोग करना हैं तो My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

6. अब आपके मोबाइल के सारे Folder दिखने लग जायेंगे, आपका फोटो जिस भी फोल्डर में हैं उस पर क्लिक करें और फोटो को सलेक्ट कर लें।

7. Photo सलेक्ट करने के बाद आपको Preview दिखाई देगा, जिसमें आप देख सकते हैं की फोटो वॉलपेपर पर सेट करने के बाद कैसा दिखाई देगा, यहाँ पर Set Wallpaper पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Whatsapp का Background चेंज कर सकते हैं, और इस तरीके से चेंज करने पर सभी चैट के लिए यही बैकग्राउंड रहेगा। अगर आप किसी भी एक सिंगल चैट के लिए बैकग्राउंड अलग रखना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें

Whatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएं

1 सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और उस चैट को ओपन करें, जिसके बैकग्राउंड में आप अपना या फिर कोई भी फोटो लगाना चाहते हैं।

2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 Dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper
Whatsapp Chat Wallpaper

3. इसके बाद फिर से मोबाइल स्क्रीन दिखाई देगी इसके निचे दिखाए Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अब My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करके जिस भी फोटो को Backgroud में रखना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएंWhatsapp Chat के Background में अपना Photo कैसे लगाएंWhatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करेंWhatsapp Chat Wallpaper

दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी स्पेसिफिक चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। यहाँ हमने दोनों ही तरीके बताये हैं आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और भी Wallpaper की जरुरत पड़े तो आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको Whatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएं समझ में आ गया होगा, अगर आपको वॉलपेपर लगाने में कोई भी दिक्कत हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

इसके साथ ही अगर आपको हमारी Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles

  1. Whatsapp पर Stickers कैसे भेजें
  2. Whatsapp Video Call Record कैसे करें
  3. Whatsapp पर आपको किसने Block किया कैसे पता करें
  4. किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें
  5. Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment