हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं या Whatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने वाले हैं। आपने कई लोगों के मोबाइल में देखा होगा की जब वे चैट करते हैं तो Background में उनकी फोटो या फिर व्हाट्सप्प की Default Photo के अलावा दूसरी फोटो लगी होती हैं जो काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।
और उसे देखकर आपके भी मन में कभी ना कभी यह सवाल आया होगा की आखिर क्या हम भी Whatsapp के Background में अपना फोटो या फिर कोई दूसरा Wallpaper लगा सकते हैं तो मेरा जवाब हैं हाँ और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से यह कर सकते हैं। इसके लिए पोस्ट में बताये तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
विषयसूची
Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं
Whatsapp Chat का Background बदलने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऍप का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं हैं, आप सिर्फ Whatsapp की Setting से चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो प्रत्येक चैट के लिए अलग-अलग Background भी लगा सकते हैं, यहाँ हम दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले Whatsapp Open करें और Right Side में दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे लास्ट वाले Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद Chats के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको सबसे ऊपर Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपको मोबाइल की स्क्रीन दिखाई देगी, इसके निचे Change लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे Bright, Dark, Solid Colours और My Photos अगर आप Whatsapp में मिलने वाले वॉलपेपर का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले तीनो ऑप्शन में से सलेक्ट कर सकते हैं, और अगर अपने फ़ोन की मेमोरी में से उपयोग करना हैं तो My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके मोबाइल के सारे Folder दिखने लग जायेंगे, आपका फोटो जिस भी फोल्डर में हैं उस पर क्लिक करें और फोटो को सलेक्ट कर लें।
Step-7. Photo सलेक्ट करने के बाद आपको Preview दिखाई देगा, जिसमें आप देख सकते हैं की फोटो वॉलपेपर पर सेट करने के बाद कैसा दिखाई देगा, यहाँ पर Set Wallpaper पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Whatsapp का Background चेंज कर सकते हैं, और इस तरीके से चेंज करने पर सभी चैट के लिए यही बैकग्राउंड रहेगा। अगर आप किसी भी एक सिंगल चैट के लिए बैकग्राउंड अलग रखना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
Whatsapp Chat के Background में Photo कैसे लगाएं
दोस्तों Whatsapp में आपको Specific Chat के लिए अलग Wallpaper लगाने का ऑप्शन मिल जाता हैं, यदि आप अपने किसी दोस्तों या Girlfriend/Boyfriend की Chat के Background में कोई अलग फोटो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और उस चैट को ओपन करें, जिसके बैकग्राउंड में आप अपना या फिर कोई भी फोटो लगाना चाहते हैं।
Step-2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 Dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद फिर से मोबाइल स्क्रीन दिखाई देगी इसके निचे दिखाए Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करके जिस भी फोटो को Backgroud में रखना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी स्पेसिफिक चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। यहाँ हमने दोनों ही तरीके बताये हैं आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और भी Wallpaper की जरुरत पड़े तो आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।
Whatsapp से Wallpaper कैसे हटाएँ
दोस्तों Whatsapp पर Wallpaper कईऐसे लगाएं इसके बारे में तो आप जान गए हैं, लेकिन यदि किसी कारण से आप अपना वॉलपेपर हटाकर डिफ़ॉल्ट फोटो सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें।
- इसके बाद Settings पर क्लिक करके Chats के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करके Change पर क्लिक करें।
- इसके बाद Default Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब फिर से Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही व्हाट्सप्प पर आपके द्वारा सेट किया गया वॉलपेपर हट जायेगा और जो व्हाट्सप्प का डिफ़ॉल्ट वॉलपेपर हैं वो सेट हो जायेगा।
GB Whatsapp Home Screen Wallpaper कैसे लगाएं
दोस्तों कई लोग Whatsapp Home Screen Wallpaper कैसे लगाएं जानना चाहते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की व्हाट्सप्प में होम स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता हैं, लेकिन हाँ, यदि आप GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें होम स्क्रीन पर बहुत ही आसानी से वॉलपेपर लगा सकते हैं, इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp को ओपन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 dot (Menu) पर क्लिक करें।
- अब GBSettings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Universal के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Colors के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ Background का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Solid Colors, Gradient Color और Photo का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Google Photos या Gallery के ऑप्शन को चुनें।
- अब आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी यहाँ से अपना फोटो सलेक्ट कर लें
- फोटो सलेक्ट करने के बाद Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके GB Whatsapp की Home Screen पर आपके द्वारा सेट किया फोटो सेट हो जायेगा, यदि आप इसे फिर से हटाना चाहते हैं तो फिर से Colors के ऑप्शन में जाकर Background में कलर चुनें और Default कलर सेट कर लें।
FAQs
Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं ?
Whatsapp पर Wallpaper लगाने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 dot (menu) पर क्लिक करें।
3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करके Chats पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब यहाँ पर अलग-अलग वॉलपेपर दिखाई देंगे आप चाहे तो यहाँ से भी अपना वॉलपेपर चुन सकते हैं अन्यथा My Photos पर क्लिक करें।
7. अब आपकी Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप जिस भी फोटो को वॉलपेपर पर लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
8. इसके बाद Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके व्हाट्सप्प पर Wallpaper सेट हो जायेगा।
क्या व्हाट्सप्प पर अपने फोटो का वॉलपेपर लगाया जा सकता है?
हाँ, व्हाट्सप्प पर हम अपना फोटो वॉलपेपर पर लगा सकते हैं।
Whatsapp Home Screen पर Wallpaper कैसे लगाएं?
दोस्तों Whatsapp में Home Screen पर Wallpaper लगाने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया हैं, जिससे आप अपनी मोबाइल में व्हाट्सप्प की होम स्क्रीन पर वॉलपेपर नहीं लगा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर किसी स्पेसिफिक चैट के लिए वॉलपेपर कैसे लगा सकते हैं इसके बारे में भी बताया हैं जिससे आप चाहे तो किसी भी चैट के बैकग्राउंड में अलग फोटो सेट कर सकते हैं।
यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी Whatsapp Chat पर Wallpaper कैसे लगाएं जान सके।