Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे जाने 2023 | Best तरीका

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम हमारी Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे जानें इसके बारे में जानने वाले हैं। अगर आपने भी Whatsapp पर अपनी DP लगा रखी हैं और जानना चाहते हैं की आपकी DP किसने देखी और किसने नहीं तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।

Whatsapp की शुरुआत 2009 में हुई थी, तब इसका इस्तेमाल सिर्फ एक Messanger App के रूप में होता था। लेकिन तभी से इस ऍप को लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे। जिसके चलते इस App ने समय के साथ अपने Features में भी काफी ज्यादा परिवर्तन ला दिए हैं।

इसके बाद 2014 में Whatsapp को फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने खरीद लिया था। और वर्तमान में ज़ुकेरबर्ग ही इसके मालिक हैं। और आज के समय में लोगो द्वारा इस ऍप को इतना पसंद किया जाता हैं की जब भी कोई व्यक्ति नया मोबाइल लेता हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ही Download करता हैं।

जिसके चलते Playstore से इस ऍप को अब तक 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं, और 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने मिलकर 4.1 स्टार की रेटिंग दी हैं। तो चलिए आपकी Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करें जान लेते हैं।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे जानें

सबसे पहले दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Whatsapp में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता, जिससे आप ये पता कर सको की किसने आपकी व्हाट्सप्प प्रोफाइल देखी हैं। क्योंकिं यह इस ऍप को इस्तेमाल करने वाले लोगों की प्राइवेसी के खिलाफ होता हैं।

और Whatsapp अपने हर यूजर की प्राइवेसी सिक्योर रखता हैं। लेकिन हाँ, आप एक Third Party App का इस्तेमाल करके आपकी Whatsapp dp कौन-कौन देखता हैं, इसके बारे में जान सकते हैं। जिसके बारे में अब हम जानने वाले हैं।

Whatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे जानें

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google से Whatsapp Tracker नाम का App डाउनलोड कर लें। इसके लिए गूगल में Whats Tracker Latest Version लिखकर सर्च करें और डाउनलोड कर लें।

Step-2. डाउनलोड होने के बाद इस ऍप को ओपन करें और Privacy Policy पढ़ने के बाद Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैंWhatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंWhatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंजानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैंकैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं

Step-3. इसके बाद अपनी Country सलेक्ट करें और Mobile Number डालकर SIGN IN के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैंWhatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंWhatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंजानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैंकैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं

Step-4. अगली स्टेप में अपना नाम डालें और Gender सलेक्ट करके Let’s Go पर क्लिक करें।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैंWhatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंWhatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंजानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैंकैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं

Step-5. अब यह App आपसे कुछ Permission मांगेगा, इन्हें Allow कर लें।

Step-6. इतना करते ही यह ऍप सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा, इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, Contacts, Visited और Visitor यहाँ Contacts में आपके सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर दिखाई देंगे।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैंWhatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंWhatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करेंजानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैंकैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं

और Visited में आपने जिनकी भी Whatsapp Profile देखी वो दिखाई देगा। और Visitor के ऑप्शन से आपकी प्रोफाइल किस-किस ने देखी जान सकते हैं। तो दोस्तों इस तरीके से आसानी से जानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैं।

क्या सही में हम Whatsapp DP किसने देखी पता कर सकते हैं

अब दोस्तों एक सवाल आपके दिमाग में भी आता होगा की क्या सही में हम पता कर सकते हैं की हमारी DP कौन-कौन देखता हैं, तो हमारा जवाब हैं बिलकुल ना मतलब प्लेस्टोर या किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसा ऍप उपलब्ध नहीं हैं जो आपको 100% सही डाटा दिखा सके।

हमने आपको पहले ही बताया की Whatsapp काफी Secure ऍप हैं और इसकी सिक्योरिटी काफी हाई लेवल की हैं। और कोई भी ऍप इसे क्रैक या एक्सेस नहीं कर पाता हैं और यहाँ तक की जो ऍप्स आपको आपकी व्हाट्सप्प प्रोफाइल किसने देखी इसका डाटा दिखाते हैं यह भी गलत होता हैं।

इसलिए कभी भी जरुरत होने पर इस App का इस्तेमाल करने पर हमेशा ध्यान में रखे की आपको जो डाटा दिख रहा हैं वो गलत भी हो सकता हैं।

क्या Whatsapp Tracker App का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं

Whats Tracker तो क्या किसी भी Third Party App का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता हैं। और इन Apps का इस्तेमाल करने पर आपका डाटा बिलकुल भी सेफ नहीं रहता हैं। इसलिये जब भी आपको किसी ऍप की जरुरत हो तो सबसे पहले Playstore से ही उस ऍप को इनस्टॉल करें।

इसके बाद अगर आपको किसी ऍप की ज्यादा ही जरुरत हैं और वो प्लेस्टोर पर नहीं मिलता हैं तो आप Google से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन हाँ, ध्यान रहे इन Apps के साथ सिक्योरिटी की दिक्कत रहती हैं।

FAQs


व्हाट्सएप में आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा है कैसे पता करें?

Whatsapp में आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा हैं जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले गूगल से Whats Tracker App डाउनलोड कर लें।
2. अब इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें और इसकी टर्म एंड कंडीशन को पढ़ लें और Agreen and Continue पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ पर अपना Whatsapp Number डालकर Sign In कर लें।
4. अब अपना Gender सलेक्ट करें और Let’s Go पर क्लिक करें।
5. इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
6. अब Visitor में आपकी Profile किस-किस ने देखी वो देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आप आपकी प्रोफाइल किस-किस ने देखी वो देख सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की आखिर कैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं, उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या डाउट हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

Read More Articles:-
Whatsapp पर Hide DP कैसे देखें
Whatsapp पर किसने Block किया कैसे पता करें
किसी का भी Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें
बिना Number के Whatsapp कैसे चलाएं
Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें
Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं
अपनी फोटो और नाम का Whatsapp Sticker कैसे बनायें
Whatsapp पर अपनी लोकेशन कैसे भेजें
एक नंबर से दो मोबाइल में Whatsapp कैसे चलाएं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment