दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp से Print कैसे निकाले, के बारे में जानकारी देने वाले है। अक्सर हम Whatsapp के अंतर्गत PDF, Images आदि का सॉफ्टकॉपी के रूप में अधिक उपयोग करते है। लेकिन कभी-कभी हमे इसकी हार्डकॉपी की भी आवश्यकता पड़ जाती है।
यदि आपके पास प्रिंटर है और आप Whatsapp के जरिये किसी भी Document को हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े, जिसके अंतर्गत हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के माध्यम से Whatsapp से प्रिंट निकालने का तरीका विस्तार से बताने वाले है।
विषयसूची
Whatsapp से Print कैसे निकाले
यहाँ हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से Whatsapp से किसी भी महत्वपूर्ण Document का प्रिंट निकालने के बेस्ट तरीके के बारे में Step By STEP बताने जा रहे है, जिससे भले ही आप किसी भी Device का इस्तेमाल करते हो उससे आसानी से Print निकाल सके तो चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
1. कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से Whatsapp से Print कैसे निकाले
सामान्यतः अधिकाँश रूप से कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिये किसी भी प्रकार के Document को प्रिंटर की सहायता से हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त किया जाता है। कम्प्यूटर या लैपटॉप की सहायता से Whatsapp से Print निकालने के लिए निम्न Steps को Follow करें –
कंप्यूटर की सहायता से Whatsapp के जरिये प्रिंट प्राप्त करने के लिए आपका Whatsapp कंप्यूटर में ओपन होना अनिवार्य है। यदि आपके मोबाइल में ओपन Whatsapp कंप्यूटर में ओपन नहीं है तो सबसे पहले इसे अपने कंप्यूटर में ओपन कर ले। इसके लिए आप निम्न Steps को Follow करें –
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के क्रोम में New Tab के रूप में Whatsapp Web टाइप करके सर्च कर ले।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे Whatsapp Web की Website दिखाई देगी, जिस पर क्लिक कर लेना है।
- Next स्टेज में आपके सामने एक QR Code का पेज ओपन हो जायेगा।
अब आगे के स्टेप आपको अपने मोबाइल में करने हैं इसलिए अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन कर ले।
Step-1. इसके बाद अपने मोबाइल के Top Right Corner में दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपके सामने एक नयी List ओपन हो जाएगी, जिसमे से आपको Setting पर क्लिक कर लेना है।
Step-3. अगली स्टेज में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको मोबाइल स्क्रीन के ऊपर की साइड QR कोड का आइकॉन दिख रहा होगा, जिस पर क्लिक कर लेना है।
Step-4 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे से आपको Scan Code के ऑप्शन को Select कर लेना है तथा अपने मोबाइल से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में दर्शाये जा रहे QR Code को Scan करें।
Step-5. Next स्टेज में Link Device के ऑप्शन पर क्लिक करके QR Code को स्कैन करके Login कर ले।
यदि आपने ऊपर दी गयी सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow किया है, तो अब तक आपके मोबाइल में चल रहा Whatsapp आपके कंप्यूटर में सफलतापूर्वक ओपन हो चूका होगा।
अब आपको Next स्टेज में आगे दी हुई Step को Follow करना है, जिसकी सहायता से आप Whatsapp में उपस्थिति किसी भी प्रकार के Document का प्रिंट निकाल सकते है –
Step-1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर को प्रिंटर से कनेक्ट कर ले, क्योकि जब आपका प्रिंटर आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होगा तभी जाकर Whatsapp में स्थित किसी भी प्रकार के Document का प्रिंट निकलवा सकते है
Step-2 अब आपको अपने कंप्यूटर में Whatsapp Web ओपन कर लेना है, जिसके अंतर्गत आपका Whatsapp ओपन हो जायेगा।
Step-3 अगली स्टेज में आपको उस इनबॉक्स अर्थात चैट को ओपन कर लेना है, जहाँ से आप किसी भी File, Pictures, Document आदि का Print करना चाहते है।
Step-4 इसके बाद आप उस फाइल को ओपन कर ले, जिसकी आपको प्रिंट प्राप्त करनी है तथा Cltr + P Keys को एक साथ प्रेस कर लेना है।
Step-5 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे से आपको Print पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद कुछ ही Seconds में आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी File प्रिंटर के माध्यम से हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त हो जायेगी।
उम्मीद करते है कि कंप्यूटर के माध्यम से Whatsapp से किसी भी फाइल की प्रिंट प्राप्त करने के पहले तरीके के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। अब हम Whatsapp से प्रिंट निकालने के दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है।
2. मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले
मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल प्रिंटर से कनेक्ट होना जरुरी है। मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए निम्न Steps Follow करें –
Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल को OTG केबल की सहायता से प्रिंटर से कनेक्ट कर ले।
Step-2 इसके बाद मोबाइल सेटिंग ओपन कर ले और सर्च बार में OTG सर्च करके इसे ऑन कर लें।
Step-3 अगली स्टेज में अपने मोबाइल में जिस कंपनी का आपका प्रिंटर है, उस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से Download कर लेना है। उदाहरण के लिए यदि आपके पास Hp का प्रिंटर है तो आप Hp प्रिंटर नाम का एप्लीकेशन प्ले स्टोर से Download कर ले।
Step-4 अब इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले तथा Wifi के माध्यम से Add Printer के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल को प्रिंटर से Connect कर ले।
Step-5 अब अपने मोबाइल में filemanager को ओपन कर ले तथा Document के ऑप्शन पर क्लिक कर ले।
Step-6 अब उस फाइल को ओपन कर ले, जिसका आपको प्रिंट निकालना है।
Step-7 अगली स्टेज में आपके द्वारा Select की गयी File का Print निकालने के लिए मोबाइल स्क्रीन के ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके Print के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
इस प्रकार आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी File कुछ ही सेकण्ड्स में हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त हो जाएगी।
3. WhatsApp Messages का Print कैसे करे
यदि आप Whatsapp पर किसी भी महत्वपूर्ण Chats History हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये जा रहे निम्न तरीके को Follow जरूर करें।
Step-1 सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन कर ले।
Step-2 अब आपके सामने Whatsapp का होम पेज ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको होम पेज पर ऊपर Left कोने में तीन डॉट दिखाई दे रहे होंगे, जिस पर क्लिक कर ले।
Step-3 अगली स्टेज में आपके सामने एक नयी List ओपन हो जाएगी, जिसमे से Setting के ऑप्शन पर क्लिक कर ले।
Step-4 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसके अंतर्गत Chats के ऑप्शन को Select कर ले।
Step-5 अब अगली स्टेज में आपके साने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे से मोबाइल स्क्रीन को स्क्रॉल करके निचे दिए गए Chats History के ऑप्शन पर क्लिक कर ले।
Step-6 अब आपके सामने चार ऑप्शन शो हो रहे होंगे, जिसमे से Export Chat पर क्लिक कर लेना है।
Step-7 अगली स्टेज में आपके सामने आपके सभी Chats ओपन हो जायेगा, जिसमे से वह Chat ओपन कर ले, जिसकी आप Chat History की हार्डकॉपी प्राप्त करना चाहते है।
Step-8 जैसे ही आप किसी भी Chat पर क्लिक करते है तो आपके सामने दो ऑप्शन आते है, पहला ऑप्शन Include Media अर्थात Text Message के साथ Media और दूसरा ऑप्शन Without Media वाला ऑप्शन शो होता है। जिसमे से आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को Select कर ले।
Step-9 इसके बाद आपके द्वारा Select किये गए Chats की Text File को अपने मोबाइल के File Manager में Save कर ले।
Step-10 आपके द्वारा Save की गयी File को Computer में Send करना है।
Step-11 जब आप Desktop में इस File को ओपन करते है तो यह Notepad में ओपन होती है। जहा से आप Print के ऑप्शन पर क्लिक करके इसकी Print निकाल सकते है।
4. Whatsapp से आधार कार्ड का Print कैसे निकाले
यदि आप Whatsapp के जरिये आधार कार्ड का Print निकालना चाहते है तो निम्न Steps को ध्यानपूर्वक जरूर Follow करें –
- सबसे पहले Mygov हेल्पडेस्क चैटबॉट नंबर +919013151515 को अपने मोबाइल में सेव कर ले।
- इसके बाद अपने Whatsapp को ओपन करके रिफ्रेश कर ले। अब आपके Mygov वाले नंबर के चैटबॉक्स को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Hi लिखकर भेज देना है, जिसके तुरंत पश्चात आपको Reply प्राप्त होगा। जिसके अंतर्गत आप कौन सा सर्विस इस्तेमाल करना चाहते है CoWin सर्विस या DigiLocker सर्विसेज, जिसमे से DigiLocker सर्विसेज सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद यदि आपका Digilocker Account नहीं है तो बना ले।
- इसके लिए आपसे 12 अंको के आधार कार्ड मांगे जायेंगे, जिसे टाइप कर ले।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होंगे, जिसे टाइप करके वेरीफाई कर ले।
- आधार कार्ड के ऑप्शन को Select करने के लिए 1 नंबर लिखकर भेज दे।
- 1 लिखकर भेजने पर आपका आधार कार्ड आपके पास PDF रूप में उपलब्ध हो जायगा।
- इसके बाद इस PDF फाइल को अपने कंप्यूटर में साझा कर ले और प्रिंटर की सहायता से हार्डकॉपी के रूप में प्राप्त कर ले।
इस प्रकार आप ऊपर दी गयी Steps को Follow करके आसानी से आधार कार्ड को प्रिंटर की सहायता से हार्डकॉपी में प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके भी उसकी हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं।
आशा करते है कि अब तक पोस्ट में बताये गए विभिन्न तरीको का उपयोग करके आप Whatsapp की सहायता से Print निकाने में अवश्य ही सफल हुए होंगे। अब हम इससे जुड़े महत्वपूर्ण सवाल-जवाब के बारे में जान लेते है –
FAQs : Whatsapp से Print कैसे निकाले
क्या मैं व्हाट्सएप चैट प्रिंट कर सकता हूं?
हां आप बहुत ही आसानी से Whatsapp Chat प्रिंट को प्राप्त कर सकते है। Whatsapp ओपन करके Export Chat करना होगा। इसके बाद आप Chat History को Pdf फॉर्मेट में बदलना होगा तथा इसे अपने फाइल मैनेजर में सेव करके कंप्यूटर में साझा करे। यहाँ से आप इसकी हार्डकॉपी प्राप्त कर सकते है।
प्रिंट निकालने की शॉर्टकट की क्या है?
प्रिंट निकालने के लिए शॉर्टकट Key Cltr+p का प्रयोग किया जाता है।
प्रिंटर को फोन कैसे कनेक्ट करें?
अगर आपका printer wifi enabled है, तो आपको simple अपने प्रिंटर को अपने home wifi से connect करना होगा।
Conclusion :-
इस पोस्ट में Whatsapp से Print कैसे निकाले के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है। उम्मीद करते है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Whatsapp से Print out कैसे निकाले, इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
आशा करते है कि WhatsApp से Document कैसे निकाले पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें।