हेलो दोस्तों नमस्कार, आपका फिर से स्वागत हैं आज की पोस्ट में हम किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें के बारे में जानने वाले हैं। Whatsapp एक ऐसा Social मीडिया Platform हैं, जिसका इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं, और सिर्फ भारत में ही इसके 390 Million से ज्यादा Active यूजर हैं।
अब आप सोच सकते हैं की पुरे विश्व में कितने लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता होगा। Whatsapp की लोकप्रियता इसमें Status का फीचर आने के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई है।
लोग अपना स्टेटस दिखाने या कोई गाना या फोटो पसंद आ जाने पर Whatsapp के Status पर डाल देते हैं। और हमारे आस-पास भी देखा जाये तो लोग स्टेटस डालने के साथ ही कम से कम 24 घण्टे में एक बार अपने Save Contacts का Status जरूर देखते हैं।
ऐसे में कई Video या Photo ऐसे होते हैं जो लोगो को काफी पसंद आ जाते हैं और वे चाहते हैं की उस फोटो या वीडियो को वे अपने Status पर भी लगाए। इसलिए उन्हें दुसरो के स्टेटस को डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती हैं।
लेकिन Whatsapp में ऐसा कोई Official फीचर नहीं हैं जिससे आप किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सको। लेकिन हाँ आप दुसरो का स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। और वो कैसे कर सकते हैं इसके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं।
विषयसूची
किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें
दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया की व्हाट्सप्प से किसी का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सप्प में आपको कोई ऑफिसियल फीचर नहीं मिलता हैं, इसके लिए आपको Third Party App का सहारा लेना होता हैं।
यहाँ हम आपको किसी का भी Whatsapp Status Download करने के तीन तरीके बताएँगे, इनमे से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल करके स्टेटस डाउनलोड कर लें। तो चलिए व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जान लेते हैं।
1 Gb Whatsapp से Status Download कैसे करें
हमारी लिस्ट में पहला तरीका हैं, GB Whatsapp क्योंकिं हम में से कई सारे लोग नार्मल व्हाट्सप्प की जगह Gb whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मैं आपको ये नहीं कह रहा की आप भी Gb whatsapp का इस्तेमाल करो। अगर आप पहले से इसका इस्तेमाल करते हैं तो
आपके लिए किसी भी App को Download करने की जरुरत नहीं हैं। Gb whatsapp में यह एक Default फीचर आता हैं जहाँ आप किसी का भी Status देखते हैं तो वहां निचे Right Corner में आपको Download का बटन मिल जाता हैं।
इस पर क्लिक करके आप किसी के भी Status को Save कर सकते हैं। अगर आपको Gb Whatsapp के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो आप हमारी Gb Whatsapp क्या हैं और कैसे Download करें पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
यह तरीका उनके लिए हैं जो पहले से Gb Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, अगर आप नहीं करते हैं तो अगले दोनों तरीको को फॉलो कर सकते हैं।
2. बिना किसी App के Whatsapp से Status कैसे Download करें
हमारा दूसरा तरीका हैं बिना किसी App के किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें, अब आप सोच रहे होंगे की क्या ऐसा भी होता हैं, तो हाँ बिलकुल ऐसा संभव हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के File Manager में जाकर कुछ छेड़-खानी करनी होती हैं, क्योंकिं जब भी हम किसी का स्टेटस देखते हैं तो वो पहले Download होता हैं और 24 घंटे तक आपके मोबाइल में Save रहता हैं। स्टेटस डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की File Manager को खोलें।
Step-2. अब अपने मोबाइल के Internal Storage वाले Section में जाएँ और Whatsapp के Folder को ओपन करें।
Step-3. Whatsapp में जाने के बाद सबसे लास्ट Media वाले Folder में जाएँ, जहाँ आपके Whatsapp से Download सारे फोटो और वीडियो सेव रहते हैं।
Step-4. मीडिया वाले फोल्डर में आपको .statuses नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा, इसे ओपन कर लें।
Step-5. अब आपने अपने Mobile में 24 Hours के अंदर जितने भी Status देखे होंगे, वो दिखाई देंगे। इन्हें हमेशा के लिए अपने फ़ोन में रखने के लिए उस Video या Photo को सलेक्ट करें जिसे आप Save रखना चाहते हैं।
Step-6. File सलेक्ट करने के बाद निचे Move का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-7. अब फिर से अपने Internal Shared Storage वाले सेक्शन में जाएँ और जिस भी फोल्डर में इस Status को Save रखना हैं उसमे जाकर Paste कर दें।
बस इतना करते ही आपका स्टेटस आपके मोबाइल में Save हो जायेगा, आप चाहे तो अपने मोबाइल की Gallery ओपन करके भी चेक कर सकते हैं।
3. Whatsapp Status कैसे सेव करें (App से)
दोस्तों तीसरे तरीके हम Whatsapp Status Downloader App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जहाँ से आप किसी का भी Whatsapp स्टेटस डाउनलोड कर पाओगे। अगर ऊपर बताये दोनों तरीको से आप स्टेटस डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Status Saver – Video Download नाम का App इनस्टॉल करें। दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा Whatsapp Status Saver App हैं, जिसके Playstore पर 5Cr+ डाउनलोड हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में Open करें, ओपन होते ही यह ऍप आपसे कुछ Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step-3. परमिशन Allow करने के बाद एक Pop-up दिखेगा, इसमें Ok पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके Whatsapp Contacts ने जितने भी Status लगा रखे होंगे, वो यहाँ दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी Status को Download या Share करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद उस Photo या Video के निचे Download, Share और Whatsapp तीनो बटन मिल जायेंगे, आप यहाँ से किसी का भी Status अपने Whatsap Status पर लगा सकते हैं और Download भी कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको अपने Friends या Contacts का Whatsapp Status डाउनलोड करना हैं तो मुझे नहीं लगता ऊपर बताये तरीको से बेहतर और कोई तरीका होगा। अब हम Whatsapp Status Saver App के बारे में भी जान लेते हैं।
Best Whatsapp Status Downloader App
दोस्तों अगर ऊपर बताये App से आपको Status डाउनलोड करना अच्छा नहीं लगता या आपको स्टेटस डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती हैं तो यहाँ हम Alternative App के बारे में भी जानने वाले हैं। आप चाहे तो इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
वैसे तो Playstore पर आपको Status Downloader App हजारो मिल जायेंगे, लेकिन यहाँ हम आपको, लोगो द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Apps के बारे में बताएँगे।
- Status Saver – Downloader for WA
- Saver for Whatsapp Status – WA Video Downloader
- Download Status – Save Status for Whatsapp
- Status Saver – Download & Save Status for Whatsapp
- Status Saver For Whatsapp
4. Youtube से Whatsapp Status कैसे Download करें
कई सारे लोग Youtube पर Status देखते हैं और उन्हें Download करके अपने Whatsapp Status पर लगाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यूट्यूब से स्टेटस डाउनलोड करने का कोई आईडिया नहीं होता हैं, तो वे काफी परेशान होते हैं।
अगर आप भी youtube से status कैसे download करें जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी Youtube से Video कैसे Download करें पोस्ट को पढ़ना चाहिए, जहाँ हमने आपको यूट्यूब से किसी भी वीडियो को कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताया है।
आप इसी तरीके से यूट्यूब से Status भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो Tube Mate, SnapTube और Vidmate जैसे App का भी Youtube से Video डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
FAQs
किसी दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप किसी दूसरे का व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Playstore से Status Saver – Video Download App को Download करें।
2. अब इस ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
3. इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ फोटोज और मीडिया फाइल को एक्सेस की परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें।
4. अब आपके जितने भी कॉन्टेक्ट्स ने स्टेटस लगा रखें होंगे वो दिखाई देंगे, यहाँ से आप जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
5. अब Download के बटन पर क्लिक करके उस स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से उस अपने फ्रेंड्स का स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या मैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?
हाँ, आप किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए Playstore से Status Saver App को Download कर लें, इसके बाद इसका इस्तेमाल करके स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
व्हाट्सप्प स्टेटस से वीडियो डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर से स्टेटस सेवर ऍप को डाउनलोड कर लें उसके बाद किसी के भी वीडियो स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें इसके बारे में आपको फिर से गूगल पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ हमनेआपके सारे सवालो को ध्यान में रखते हुए Whatsapp Status Download करने के 3 तरीके बताये हैं।
मुझे उम्मीद हैं आपको किसी का भी Whatsapp Status Download करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
और अगर आपको हमारी यह Post पसंद आई हो और हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने दोस्तों के Whatsapp Status को Download कर सके।