Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं~2 मिनट में Enable करें

इंटरनेट एक बहुत ही बड़ा जाल हैं और लोग चारो तरफ से इस जाल में फसे हुए हैं। यहाँ हर चीज इतनी सुरक्षित नहीं होती जितनी हम समझते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने Two Step Verification फीचर लॉन्च किया लेकिन क्या आप जानते हैं Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं?

और Whatsapp में Two Step Verification कैसे Enable करें? व्हाट्सप्प ने अपने यूजर की Security और Privacy को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को लॉन्च किया हैं।

लेकिन कई लोगो को इसके बारे में अभी तक नहीं पता हैं। अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि यहाँ मैं आपको Whatsapp 2 Step Verification क्या हैं? Whatsapp Two Step Verification को कैसे Enable करें और

Whatsapp Two Step Verification के फायदे और नुकसान क्या हैं? सभी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो चलिए Whatsapp के इस Security Feature के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं

दोस्तों जिस तरीके से two step verification का मतलब होता हैं दो चरणों में सत्यापन, और जब भी हम Whatsapp के इस फीचर को इनेबल करते हैं तो आपको Whatsapp को एक्सेस करने के लिए दो चरणों में सत्यापन करना पड़ेगा।

इस फीचर को आप जब भी इनेबल करते हैं तो आपको एक सिक्स डिजिट का पासवर्ड सेट करना होता हैं, और जब भी आप अपने मोबाइल में Whatsapp को uninstall करके फिर से इनस्टॉल करते हैं या अपने किसी दूसरे मोबाइल में व्हाट्सप्प को चलाते हैं

तो आपको Whatsapp के Registration के समय मोबाइल में आने वाले OTP के साथ ही Two Step Verification वाला Password भी डालना पड़ेगा तभी आप व्हाट्सप्प चला पाओगे।

इसके अलावा whatsapp या पासवर्ड हर 3-4 दिन के अंतराल में मांगता हैं, जिसे सही डालने पर ही आप whatsapp को ओपन कर पाओगे। तो चलिए अब व्हाट्सप्प के इस फीचर को इनेबल करना सिख लेते हैं।

Whatsapp Two-Step Verification कैसे Enable करें

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करें और राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाए Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके Setting को ओपन करें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-2. इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर लें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-3. अब आपको Two Step Verification का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके ओपन कर लें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-5. आगे की Screen में आपको एक मैसेज दिखाई देगा, इसमें Enable के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-6. अब 6 digit का PIN डालें और Next करें। इसके बाद फिर से पिन डालकर PIN Confirm कर लें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-7. अब अपना Email Id डालकर Next करें और एक बार फिर से Email Id Confirm करके Save पर क्लिक करें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Note:- Email आईडी PIN भूल जाने पर PIN को Forgotten करने के लिए जरुरी हैं।

Step-8. इतना करने के बाद आपको Two Step Verification is Enabled का Pop-up दिखाई देगा इसमें Done पर क्लिक करें।

Whatsapp Two-Step Verification Disable कैसे करें

Whatsapp Two Step Verification कैसे Activate करें ये तो आपको समझ में आ गया होगा। लेकिन कुछ लोगों को यह फीचर पसंद नहीं आता हैं और वे whatsapp पर two step verification deactivate कैसे करें जानना चाहते हैं और अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. इसके लिए फिर से Menu में जाकर Setting में जाएँ और Account के ऑप्शन में जाकर Two Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपको एक Disable का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two-Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-3. इसके बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा, इसमें फिर से Disable के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp Two-Step Verification क्या हैंtwo step verification meaning in hindiWhatsapp two Step Verification कैसे Enable करेंWhatsapp Two-Step Verification के फायदेWhatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?

Step-4. इतना करते ही आपका Two स्टेप वेरिफिकेशन Disable हो जायेगा। अगर आप इसे फिर से Enable करना चाहे तो यहीं से कर सकते हैं।

Whatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं

Whatsapp two step verification meaning in hindi क्या होता हैं ये तो आप समझ गए होंगे। लेकिन ये क्यों जरुरी हैं इसके बारे में भी जानना जरुरी हैं। Whatsapp 2 Step Verification को Enable करने के बाद आपके व्हाट्सप्प को कोई भी अपने मोबाइल में नहीं चला पायेगा।

इसके अलावा आपका सिम कार्ड कही खो जाता हैं और किसी दूसरे को वो सिम कार्ड मिल जाता हैं तो वो आपके नंबर से Whatsapp अपने मोबाइल में चालू कर देगा तो हो सकता हैं आप अपने रिलेटिव या

किसी से भी बात करते हो और वो आपको समझकर उससे बात करने लग जाये तो आपके और आपके रिलेटिव के लिए बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप इस फीचर को ऑन कर लेते हैं। तो

जब तक 6 डिजिट का वेरिफिकेशन पिन उसे पता नहीं होगा। क्योंकि व्हाट्सप्प पर नंबर रजिस्टर करने के बाद OTP डालना पड़ता है और उसके बाद 6 Digit का वेरिफिकेशन पिन डालना पड़ता हैं और कई बार तो जब आप अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करते हैं तो भी इस पिन को डालना पड़ता हैं।

सीधा-सीधा कहे तो व्हाट्सप्प को हैक होने से बचाने या दुसरो के मोबाइल में ओपन होने से बचाने के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन जरुरी हैं।

तो दोस्तों ये थी Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं और Whatsapp Two-Step Verification कैसे Enable करें के बारे में पूरी जानकारी। मुझे उम्मीद हैं की Whatsapp Two Step Verification के फायदे क्या हैं आपको समझ में आ गया होगा और

Whatsapp के इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने whatsapp को फ्यूचर के लिए सिक्योर कर सकते हैं। अगर आपका ऊपर बताई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इसके साथ ही पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं~2 मिनट में Enable करें”

  1. जी मेरा व्हाट्सएप हैक हुआ है two step varification code होने के बाद भी क्यों हुआ कोई soluction बताए जी

    Reply
    • आपका अकाउंट हैक होने के बाद व्हाट्सप्प ओपन करने पर क्या दिख रहा हैं।

      Reply

Leave a Comment