इंटरनेट एक बहुत ही बड़ा जाल हैं। और लोग चारो तरफ से इस जाल में फसे हुए हैं। यहाँ हर चीज इतनी सुरक्षित नहीं होती जितनी हम समझते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने Two Step Verification फीचर लॉन्च किया लेकिन क्या आप जानते हैं Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं?
और Whatsapp में Two Step Verification कैसे Enable करें? व्हाट्सप्प ने अपने यूजर की Security और Privacy को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को लॉन्च किया हैं।
लेकिन कई लोगो को इसके बारे में अभी तक नहीं पता हैं। आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि यहाँ मैं आपको Whatsapp 2 Step Verification क्या हैं? Whatsapp Two Step Verification को कैसे Enable करें। और
Whatsapp Two Step Verification के फायदे और नुकसान क्या हैं? सभी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो चलिए Whatsapp का नया फीचर Two Step वेरिफिकेशन क्या हैं के बारे में जान लेते हैं।
Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं?
Whatsapp 2 स्टेप वेरिफिकेशन व्हाट्सप्प का एक सिक्योरिटी फीचर है। अगर आप अपने Whatsapp में 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर देते हैं। और उसके बाद Whatsapp को अनइंस्टाल करके इनस्टॉल करते हैं।
या फिर किसी दूसरे मोबाइल में चलाते हैं। तो आपके नंबर पर OTP के साथ- साथ एक सिक्स डिजिट का पासवर्ड और डालना पड़ेगा। जो आपने 2 Step वेरिफिकेशन को इनेबल करते वक्त रखा था।
Whatsapp के इस फीचर ने व्हाट्सप्प और यूजर की प्राइवेसी को और भी सिक्योर कर दिया हैं। तो चलिए 2 step वेरिफिकेशन कैसे Enable करें जान लेते हैं।
Whatsapp Two-Step Verification कैसे Enable करें?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करें। और राइट साइड में सबसे ऊपर Menu पर क्लिक करके Setting को ओपन करें।

2. इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर लें।

3. अब आपको Two Step Verification का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके ओपन कर लें।

5. आगे की Screen में आपको एक मैसेज दिखाई देगा, इसमें Enable के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. अब 6 digit का PIN डालें और Next करें। इसके बाद फिर से पिन डालकर PIN Confirm कर लें।

7. इसके बाद अपना Email Id डालकर Next करें। और एक बार फिर से Email Id Confirm करके Save पर क्लिक करें।

Note:- Email आईडी PIN भूल जाने पर Forgotton करने के लिए जरुरी हैं।
8. इतना करने के बाद आपको Two Step Verification is Enabled का Pop-up दिखाई देगा इसमें Done पर क्लिक करें।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp पर Online होते हुए Offline कैसे दिखें?
Whatsapp Two-Step Verification कैसे Disable करें?
Whatsapp Two Step Verification कैसे Activate करें ये तो आपको समझ में आ गया होगा। लेकिन कुछ लोग Whatsapp Two Step Verification कैसे Diactivate करें। जानना चाहते हैं।
तो इसके लिए भी हम आपको विस्तार से बताएँगे तो पोस्ट को Continue पढ़ते रहें।
1. इसके लिए फिर से Menu में जाकर Setting में जाएँ और Account के ऑप्शन में जाकर Two Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब आपको एक Disable का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा, इसमें फिर से Disable के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इतना करते ही आपका Two स्टेप वेरिफिकेशन Disable हो जायेगा। अगर आप इसे फिर से Enable करना चाहे तो यहीं से कर सकते हैं।
Whatsapp 2 Step Verification क्यों जरुरी हैं?
Whatsapp two step verification meaning in hindi क्या होता हैं ये तो आप समझ गए होंगे। लेकिन ये क्यों जरुरी हैं इसके बारे में भी जानना जरुरी हैं।
Whatsapp 2 Step Verification को Enable करने के बाद आपके व्हाट्सप्प को कोई भी अपने मोबाइल में नहीं चला पायेगा।
इसके अलावा आपका सिम कार्ड कही खो जाता हैं और किसी दूसरे को वो सिम कार्ड मिल जाता हैं तो वो आपके नंबर से Whatsapp अपने मोबाइल में चालू कर देगा तो,
हो सकता हैं आप अपने रिलेटिव या किसी से भी बात करते हो और वो आपको समझकर उससे बात करने लग जाये तो आपके और आपके रिलेटिव के लिए बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप इस फीचर को ऑन कर लेते हैं। तो
जब तक 6 डिजिट का वेरिफिकेशन पिन उसे पता नहीं होगा। क्योंकि व्हाट्सप्प पर नंबर रजिस्टर करने के बाद OTP डालना पड़ता है और उसके बाद 6 Digit का वेरिफिकेशन पिन डालना पड़ता हैं।
और कई बार तो जब आप अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करते हैं तो भी इस पिन को डालना पड़ता हैं।
सीधा-सीधा कहे तो व्हाट्सप्प को हैक होने से बचाने या दुसरो के मोबाइल में ओपन होने से बचाने के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन जरुरी हैं।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp पर Conference कैसे करें?
Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं वीडियो
तो दोस्तों ये थी Whatsapp Two-Step Verification क्या हैं और Whatsapp Two-Step Verification कैसे Enable करें के बारे में पूरी जानकारी।
मुझे उम्मीद हैं की Whatsapp Two Step Verification के फायदे क्या हैं आपको समझ में आ गया होगा और।
Whatsapp के इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने whatsapp को फ्यूचर के लिए सिक्योर कर सकते हैं।
अगर आपका ऊपर बताई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इसके साथ ही पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।