अगर आप Whatsapp Voice Call कैसे Record करें जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, लेकिन अगर आप Whatsapp पर Video Call को Record करना सीखना चाहते हैं तो हमने इसके बारे में पहले से एक आर्टिकल लिखा हुआ हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं।
दोस्तों Whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग Application हैं, जिसमे हमें कई सारी सुविधा बिलकुल ही मुफ्त में मिलती हैं जहाँ हम Chat के अलावा Voice Calling, Video Calling तथा अन्य कई फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
लेकिन कई लोगों को Whatsapp Call को Record करने की जरुरत पढ़ जाती हैं तो ऐसे में वे गूगल पर क्या Whatsapp Audio Call Record होती हैं या Whatsapp Voice Call Record करने का तरीका क्या हैं आदि के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त करते हैं।
मैं आपको बता दूँ आप बहुत ही आसानी से Whatsapp पर Voice और Video दोनों ही कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और यहाँ हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तो चलिए how to record whatsapp calls secretly जान लेते हैं।
Contents
Whatsapp Voice Call कैसे Record करें
दोस्तों सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Whatsapp में आपको ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता हैं जहाँ से आप Whatsapp की किसी भी Call को Record कर सको लेकिन हाँ Third Party Application की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
और आज हम यहाँ पर Call Recorder – Cube ACR नाम के App का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और इस App को 3.9 Star की Rating दी हैं। तो चलिए इस Whatsaapp Call Recorder App से Whatsapp Voice Call Record करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Call Recorder – Cube ACR App को अपने मोबाइल में Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी App को Download कर सकते हैं।

Step-2. इसके बाद App को अपने मोबाइल में Open करें, ओपन होते ही यहाँ पर आपको Dislaimer लिखा दिखाई देगा इसे सही से पढ़ लें और Next पर क्लिक करें।

Step-3. अब यह App आपसे कुछ Permission की Access मांगेगा, इन्हें Grant Permission पर क्लिक करके सभी को Allow कर दें।

Step-4. अगली स्टेप में Enable App Connector पर क्लिक करें, जिससे आप मोबाइल की Setting में Redirect हो जाओगे जहाँ से Accesiblity के ऑप्शन को Enable कर दें।

Step-5. अब फिर से आप इस App के आ जाओगे यहाँ Add Cube to Autostart के बटन पर क्लिक करें और इस App के लिए Autostart ऑप्शन को Enable कर लें।

Step-6. अब आपको इस App को Test करने के लिए किसी App को सलेक्ट करना हैं यहाँ whatsapp पर क्लिक करके किसी को भी कॉल करके टेस्ट कर सकते हैं।

Step-7. दोस्तों इतना करने के बाद यह ऍप आपकी Whastsapp Call के अलावा Skype, Facebook, Telegram तथा Line App की Incoming तथा Outgoing Call को Automatic Record कर लेगा और आप इन Recorded Calls को इस App के होम पेज पर देख सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से बहुत ही आसानी से इस App की मदद से Whatsapp Call Recording कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके अलावा किसी अन्य ऍप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहाँ मैं आपको कुछ और भी ऍप्स के बारे में बताने वाला हूँ, आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Whatsapp Voice Call Recording App
दोस्तों किसी कारण वश ऊपर बताये ऍप के माध्यम से अगर आप Whatsapp Call को Record नहीं कर पाते हैं तो Playstore पर इसके लिए कई सारे Whatsapp Call Record करने वाला App मिल जाते हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उनमे से कुछ ख़ास ऍप के बारे में हम यहाँ पर बताने वाले हैं।
1 App Call Recorder (Early Access)

यह ऍप Playstore पर उपलब्ध सबसे बेहतरीन Whatsapp Call Recorder में से एक हैं, sparkling design and Infotech PVT. Ltd. द्वारा बनाये इस App को Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।
तथा 3+ Star Rated App हैं जिसकी साइज सिर्फ 17 MB की हैं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल भी अपनी व्हाट्सप्प कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते हैं।
2. Call Recorder

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर Call Recorder App आता हैं। Photo Collage Team द्वारा बनाये इस ऍप को Playstore से 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और इसे 3.6 Star की Rating दी हैं।
इस App की साइज 3.2 MB होने की वजह से किसी के भी लिए इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं। और यहाँ से आप अपनी Whatsapp की Incoming और Outgoing Call को Automatically Record कर सकते हैं। और Recorded Call को Favourite List में भी Add कर सकते हैं।
3. Universal Call Recorder (Early Access)

Universal Call Recorder तथा App Call Recorder दोनो ऍप को एक ही Developer द्वारा बनाया गया हैं, इस ऍप को Playstore से 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा यह ऍप भी 3+ Star Rated हैं जिससे आप समझ सकते हैं की यह ऍप कितनी अच्छे से लोगों की प्रॉब्लम को सोल्व कर रहा हैं।
इस ऍप के माध्यम से आप whatsapp के अलावा Zoom, Skype और Facebook तथा अन्य ऍप की Call को भी Record करके अपने फाइल मैनेजर में सेव करके रख सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Whatsapp Voice Call कैसे Record करें (How to Record Whatsapp Voice Call in Android Mobile) और ऊपर बताये तरीको का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सप्प की वॉइस कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे।
लेकिन फिर भी अगर आपको Whatsapp Voice Call Recording करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Read More :-