दोस्तों Youtube के बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Platform हैं, और जिसकी Polularity का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं की इसके 2.6 Billion Monthly Active User हैं।
वर्तमान में Youtube पर हमें Education, Sports, Health और Entertainments के अलावा भी कई अन्य प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। और कई सारे लोग यहाँ पर Content Upload करके अच्छा ख़ासा पैसा कमाते हैं। लेकिन कुछ लोग अपना Youtube Channel बनाने के बाद इसे Delete करना चाहते हैं।
लेकिन उनको अपना Youtube Channel Delete कैसे करें इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं, इसलिए वे काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Computer और Mobile से Youtube Channel कैसे Delete करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
विषयसूची
Youtube Channel Delete कैसे करें
दोस्तों अब हमारे सामने दो सिचुएशन आती हैं, कुछ लोग अपने मोबाइल से चैनल Delete करना चाहते हैं तो कुछ लोग अपने कंप्यूटर सिस्टम इसलिए वे गूगल पर Mobile से Youtube Channel कैसे Delete करें या Computer/Lapotp में Youtube Channel Delete कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं।
लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आप Youtube की App से Channel को Delete नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको Youtube की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और यह तरीका सभी डिवाइस में एक जैसा होने वाला हैं, मतलब आप किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हो निचे बताये तरीके से आप उसमें चैनल डिलीट कर पाओगे।
तो चलिए अब हम Step By Step विस्तार से Channel Delete करने के बारे में जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी Browser को ओपन करें और Youtube की Official Website Youtube.com पर विजिट करें।
यदि आप मोबाइल से चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो Browser Open करने के बाद Desktop Mode को Enable कर लें, इसके बाद वेबसाइट पर विजिट करें।
Step-2. अब उस Gmail Account से Login कर लें जिसके Channel को आप Delete करना चाहते हैं।
Step-3. अब Top Right Corner में आपको एक Profile का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. सेटिंग में जाने के बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करके View Advanced Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब सबसे निचे दिखाए Delete Channel के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद अपनी Gmail ID का Password डालें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. अब अगले स्टेप में आपको Hide or Delete Your Content From Youtube के सेक्शन में I want to hide my channel और I want to Permanently delete my account के ऑप्शन मिलेंगे, यदि आप अपने चैनल को सिर्फ Hide करना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन को चुनें और चैनल को Delete करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन को चुनें।
हम यहाँ पर अपने Channel को Delete करना चाहते हैं इसलिए I Want to Permanently Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे इनमें डिलीट होने वाला डाटा दिखाई देगा उसे सही से चेक कर लें और उन दोनों बॉक्स में टिक करके Delete My Content के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. दोस्तों अब आपके सामने एक Pop-Up ओपन होगा उसमें Confirmation के लिए Delete होने वाले डाटा के बारे में फिर से बताया जायेगा इसे सही से चेक कर लें और निचे दिखाए बॉक्स में अपना Email ID डालकर Delete My Content के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपका Channel और उसका सारा Data Delete होना शुरू हो जायेगा। और यहाँ पर आपको Your Content is Being Deleted लिखा हुआ दिखाई देगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Youtube Channel को Delete कर सकते हैं, भले ही आप अपने चैनल को मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या टेबलेट के माध्यम से डिलीट करो सभी में यह तरीका काम करेगा।
यूट्यूब चैनल Delete होने में कितना समय लगता है
दोस्तों अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर ऊपर बताया गया प्रोसेस पूरा करने के बाद चैनल को डिलीट होने में कितना समय लगता हैं। तो दोस्तों अधिकतर यूट्यूब हमारे पूरा प्रोसेस कम्पलीट करने के कुछ Minutes बाद ही Channel Delete कर देता हैं।
लेकिन यदि आपके Channel पर ज्यादा Content हैं तो चैनल Delete होने में कुछ घंटे या फिर कुछ दिनों का समय लग सकता हैं। लेकिन ध्यान रहें चैनल Permanently Delete करने के बाद आप अपने डाटा को recover नहीं कर पाओगे। इसलिए चैनल डिलीट करने से पहले इस चीज का हमेशा ध्यान रखें।
FAQs
Youtube Channel Delete करने से क्या होता हैं?
Youtube Channel Delete करने से आपका सारा Content जैसे- Videos, Playlists, Likes, Subscriptions, Comment और Search History सब कुछ Permanently Delete हो जायेगा।
Youtube Channel Hide करने से क्या होता हैं?
Youtube Channel Hide करने से आपके चैनल पर Uploaded Content जैसे- Channel Name, Public Videos, Like, Subscriptions और Subscriber हाईड हो जायेंगे। लेकिन आपके Comment और Comment के Reply यहाँ से Permanently Delete हो जायेंगे।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Youtube Channel Delete कैसे करें Permanently या Youtube Channel को Hide कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपको अपना चैनल डिलीट या हाईड करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत पड़ने पर अपना यूट्यूब चैनल आसानी डिलीट कर सके।
आपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है सच में पढ़ कर मज़ा आगया आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
Welcome