अगर आप जानना चाहते है की यूट्यूब चैनल का लोगो कैसे बनाये तो फिर आप सही जगह पर आयें हैं। क्योंकि मैं आपको इस लेख में स्टेप बय स्टेप सिखाऊँगा कि कैसे आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए लोगो बना सकते हैं.
लेकिन अगर आपने अभी तक अपना यूट्यूब का चैनल नहीं बनाया है तो फिर आप YouTube Channel Kaise Banaye लेख पढ़ सकते है. क्योंकि इस लेख में मैंने स्टेप बय स्टेप सिखाया है कि आप अपना यूट्यूब channel कैसे बना सकते हैं।
यूट्यूब का channel बनाने के बाद आपको एक लोगो कीआवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको हमारी पोस्ट यूट्यूब चैनल का लोगो कैसे बनाये से काफी मदद मिलने वाली हैं।
यूट्यूब चैनल का लोगो कैसे बनाये
यहाँ यूट्यूब का लोगो बनाने के लिए हम एक ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि जिस वेबसाइट पर हम लोगो बनायेंगे उस वेबसाइट को बड़े-बड़े youtubers अपनी thumbnail या किसी भी इमेज को बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। और इस वेबसाइट का नाम canva.com हैं.
Canva.com एक premium वेबसाइट है. यानी कि, इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए हमें पैसे देने होते है। लेकिन यहाँ से हम कई सारी डिज़ाइन फ्री में बना सकते हैं।और हम सभी इसको फ्री में भी इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी के साथ premium Logo’s, Banners, Channel Art, facebook, instagram,Twitter और भी बाकी images को बना सकते हैं.
अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते है तो फिर आपके पास एक Mobile, कंप्यूटर, ईमेल आईडी और एक इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी हैं. तो चलिए जानते है यूट्यूब का लोगो कैसे बनाये वह भी स्टेप बय स्टेप और स्क्रीनशॉट्स के साथ.
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल पर Canva.com टाइप करना होगा। और इस वेबसाइट को ओपन कर लें।
Step 2. Canva.com पर जाने के बाद आपको signup पर क्लिक करना होगा।
Step 3. Signup पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक popup शो हो जायेगा। इस popup में आपको तीन विकल्प शो होंगे यानी कि, आपको इन तीन विकल्पों में से किसी भी विकल्प को चुनना होगा. विकल्प को चुनने के बाद आपको उसी विकल्प के माध्यम से इस वेबसाइट में signup करना होगा।
Step 4. Signup करने के बाद आपके सामने popup शो हो जायेगा. इस popup में आप कुछ भी select कर सकते है. मैं यहाँ पर student के विकल्प पर क्लिक कर रहा हूँ। आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
Step 5. अब आपके सामने एक और popup शो होगा। इस popup में आप अपने हिसाब से विकल्प को चुन सकते है। किसी भी विकल्प को चुनने के बाद Continue पर क्लिक करें।
Step 6. अगर आप किसी टीम में work कर रहे है तो फिर आपको उन members के email id’s को यहाँ पर लिखना होगा। लेकिन मैं यहाँ पर इस वेबसाइट को खुद इस्तेमाल करना चाहता हूँ तो उसके लिए मैं यहाँ पर skip पर क्लिक करूँगा।
Step 7. Skip करने के बाद आपके सामने और एक popup ओपन हो जायेगा। लेकिन इस popup में आपको search box भी दिख जायेगा। आपको इसी search box में लिखना होगा लोगो उसके बाद आपको नीचे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 8. अब आपके सामने एक Panel ओपन हो जायेगा। यानी कि अब आप इस पैनल के माध्यम से वह सारे काम कर सकते है जो की हम Photo editing software में करते हैं।
Step 9. जो आप बाईं तरफ में लोगो’s देख रहे है आप इन्हीं में से किसी भी लोगो पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना लोगो भी इस Panel के माध्यम से design कर सकते हैं. लेकिन यहाँ पर मैं इन्हीं लोगो’s में से एक लोगो import करना चाहता हूँ तो उसके लिए मुझे उस लोगो पर क्लिक करना होगा जो कि मुझे import करना हैं।
Step 10. जो लोगो मैंने import किया है वह अभी ऐसे दिख रहा हैं।
Step 11. इस लोगो को edit करने के लिए मैं उस जगह क्लिक करूँगा जहाँ पर मुझे changes करने होगे. अब आप देख सकते है कि मैंने थोड़ी सी editing करके कैसा लोगो बनाया हैं। जितना टाइम आप इस लोगो को बनाने में दोगे तो फिर आप उसी के हिसाब से अपने लोगो का design सुन्दर बना सकते हो।
Step 12. जब आप अपना लोगो बनायेंगे उसके बाद बात आती है कि कैसे आप उस लोगो को डाउनलोड कर सकते है? डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दाईं ओर में डाउनलोड का विकल्प दिख रहा होगा आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका ये लोगो डाउनलोड हो जायेगा।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए लोगो बना सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको यूट्यूब चैनल का लोगो कैसे बनाये लेख पसंद आया है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके साथ ही आप canva से सिर्फ लोगो ही नहीं अन्य कई सारी डिज़ाइन तैयार कर सकते हो।
जैसे Youtube के लिए Thumbnail या Blog Post के लिए Feature Image और कोई भी Banner या प्रेजेंटेशन भी तैयार कर सकते हो। Youtube Channel का Logo बनाने का तरीका आपको कैसे लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये।