दोस्तों आज की पोस्ट में हम Youtube को Background में कैसे चलाएं इसके बारे में जानेंगे, वर्तमान में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म हैं जहाँ पर लोग अपनी मन पसंद का वीडियो सर्च करके देख सकते हैं।
और यहाँ पर आपको शिक्षा, खेल, मनोरंजन और संगीत हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जायेगा जो शायद किसी दूसरे प्लैटफॉर्म पर मिलना मुश्किल हैं। लेकिन आज कल हर कोई काफी Busy रहता हैं, जिससे लोग आपने मोबाइल में एक साथ अलग-अलग काम करना पसंद करते हैं इसलिए लोग Multitasking को ज्यादा पसंद करते हैं।
ऐसे में हर कोई चाहता हैं की वो अपना Youtube से गाना सुनने के साथ ही मोबाइल में कोई दूसरा काम भी कर सके और इसके लिए उसे Youtube App को Close करना पड़ता हैं और यूट्यूब को क्लोज करते ही Youtube पर जो भी गाना या वीडियो प्ले हो रहा होता हैं वो बंद हो जाता हैं।
और अगर आप Youtube पर Music प्ले करके अपने मोबाइल में किसी दूसरे ऍप या वेबसाइट को चलाना चाहते हैं मतलब Multitasking करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Youtube की Premium MemberShip लेनी पड़ती हैं।
लेकिन हर कोई इसे Afford नहीं कर पाता हैं, इसलिए आपको मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बिना मेम्बरशिप लिए यूट्यूब को अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में चला पाओगे। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Youtube को Background में कैसे चलाएं
दोस्तों यहाँ मैं आपको Youtube Video को मोबाइल के Background में चलाने के दो तरीके बताऊंगा, जिसमें पहले तरीके में हम ऑनलाइन यूट्यूब को बैकग्राउंड में चलाएंगे वही दूसरे तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करके यूट्यूब को अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में चलाना सीखेंगे। तो चलिए Youtube Video को Background में चलाने का तरीका जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन कर लें, इसके बाद ऊपर दिखाए Search Bar में Youtube.com सर्च करके यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Step-2. इसके बाद Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 Dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और Desktop Site के ऑप्शन पर क्लिक करके डेस्कटॉप वर्जन को इनेबल कर लें। इसे आप यूट्यूब की वेबसाइट पर विजिट करने से पहले भी कर सकते हैं।
Step-3. अब आप जिस भी गाने या वीडियो को चलाना चाहते हैं उसे सर्च करके Play कर लें और आप चाहे तो अपने Gmail Account से यहाँ पर Login भी कर सकते हैं जिससे आपकी सारी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री यहाँ पर दिखने लग जाए।
Step-4. इतना करने के बाद अपने मोबाइल के Home Button पर क्लिक करके Chrome ब्राउज़र को मिनीमाइज कर लें। इतना करते ही आपका गाना एक बार बंद हो जायेगा, इसे आप अपने मोबाइल के Notifcation bar से Play कर सकते हैं।
इसके बाद आपका गाना बंद नहीं होगा, अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को लॉक कर देते हैं तो भी गाना चलता रहेगा। नोटिफिकेशन बार में आपको Next, Previous और Play का बटन मिल जायेगा जिससे आप अपने गाने को बहुत ही आसानी से Manage कर सकते हो।
Note:- दोस्तों ध्यान रहें इसके लिए आपके मोबाइल में Chrome Browser का Notification Enable होना चाहिए, अगर आपने इसे Disable कर रखा हैं तो एक बार Setting से क्रोम ब्राउज़र के नोटिफिकेशन को इनेबल कर लें।
Youtube Video को Background में कैसे चलाएं App से
दोस्तों पहले तरीके में आपको किसी भी ऍप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं थी, लेकिन अब हम दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं जहाँ हम आपको एक बेहतरीन Floating Tube App के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में किसी भी यूट्यूब वीडियो को चला पाओगे।
Step-1. सबसे पहले गूगल PlayStore से Floating Tube App को Download कर लें। आप चाहे तो ऍप को निचे दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. ऍप को Install करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यह ऍप आपसे Display Over Other Apps की Permission मांगेगा इसे Allow कर दें।
Step-3. इसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Ok पर क्लिक करें।
Step-4. अब आप जिस भी गाने को चलाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। आप चाहे तो गाने को ऊपर दिखाए Search आइकॉन पर क्लिक करके सर्च भी कर सकते हैं।
Step-5. इतना करते ही आपका Video पॉप-अप में प्ले हो जायेगा, आप चाहे तो ऍप को मिनीमाइज कर सकते हैं और वीडियो का गाना आप मोबाइल की स्क्रीन को लॉक कर देंगे तो भी प्ले होता रहेगा।
दोस्तों आप इस App में Right Side में निचे दिखाए Account के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Gmail आईडी से Login भी कर सकते हैं।
FAQs
YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाएं?
YouTube को बैकग्राउंड में चलाने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लें।
2. अब अपने ब्राउज़र में टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब अपने Browser को Desktop Mode में ओपन कर लें।
4. अब Youtube पर उस गाने को प्ले करें जिसको आप बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं।
5. इसके बाद Youtube को Minimize कर दें।
6. अब एक बार अपने मोबाइल के Notification bar में जाएँ और वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में प्ले कर लें।
इतना करते ही आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में यूट्यूब चलने लग जायेगा।
यूट्यूब को मिनिमाइज कैसे करें?
यूट्यूब को अपने मोबाइल में मिनीमाइज करना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल का Home बटन दबाएं और कंप्यूटर में मिनीमाइज करना चाहते हैं तो इसके लिए ब्राउज़र में सबसे ऊपर राइट साइड में दिखाए – (Minus) के बटन पर क्लिक करें।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Youtube Video को स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में कैसे चलाएं आपको समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपको यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में चलाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसके साथ ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके।