Youtube पर Video Upload कैसे करें 2024

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Youtube पर Video Upload कैसे करें, यूट्यूब वर्तमान में बहुत ही फेमस वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर लोग कई सारी अलग-अलग वीडियो डालकर उन्हें अलग-अलग तरीको से Monetize करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Youtube Channel बनाना होगा उसके बाद यहाँ पर Regular Video के जरिये Genuine Content Upload करना होगा उसके बाद ही आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

यदि अभी तक आपने अपना यूट्यूब चैनल नहीं बनाया हैं तो आप हमारी Youtube पर Channel कैसे बनायें पोस्ट को पढ़ कर आसानी से अपना यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं। यूट्यूब का चैनल बनाने के बाद आपको यहाँ पर अपना Video Upload करना होता हैं।

जिसके बारे में हम आपको इस Post में विस्तार से बताने वाले हैं की आप अपने Youtube Channel पर Video Upload कैसे करें, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Youtube पर Video Upload कैसे करें

दोस्तों लोग Youtube पर Video Upload करने के लिए दो Device का इस्तेमाल करते हैं एक मोबाइल और दूसरा Laptop या Computer और हर किसी के पास अलग-अलग डिवाइस होता हैं इसलिए वह अपने डिवाइस से वीडियो अपलोड करने के बारे में जानना चाहते हैं।

हम यहाँ पर आपको Laptop/Computer और Mobile से यूट्यूब पर वीडियो कैसे Upload कर सकते हैं इसके बारे में बताएंगे, इसलिए आपके पास जो भी डिवाइस हैं आप उसके बारे में पढ़ सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम मोबाइल से अपलोड करना सिख लेते हैं।

1. Mobile से Youtube पर Video कैसे Upload करें

दोस्तों हम यहाँ अपने मोबाइल से वीडियो डालने के लिए Youtube App का इस्तेमाल करने वाले हैं, यदि आप यूट्यूब की वेबसाइट के जरिये वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को पढ़ सकते हैं। जो की कंप्यूटर और मोबाइल में एक जैसा ही होने वाला हैं। तो चलिए हम यहाँ पर Youtube पर Video Upload करने की Step by Step Guide जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube App को ओपन कर लें और अपने Channel वाले Gmail Account से Login कर लें।

Step-2. अब अपने youtube की Home Screen पर सबसे निचे सेण्टर में एक Plus का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-3. इसके बाद Upload a Video के ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप Short Video Upload करना चाहते हैं तो Create a Short के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-4. अब आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी और आपके सारे वीडियो दिखने लग जायेंगे, यहाँ से आप जिस भी Video को Upload करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपके सामने Video ओपन हो जाएगी यहाँ पर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-6. इतना करने के बाद आपको अपने Video की Details को Add करना हैं जो की निचे बताये अनुसार करना हैं।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें
  • Title:- यहाँ पर अपने Video का टाइटल डालें।
  • Add Description:- यहाँ पर अपने वीडियो के बारे में कुछ जानकारी दें मतलब आप वीडियो में क्या बताने वाले हैं वो लिख सकते हैं।
  • Visibility:- यहाँ पर आपको Public सलेक्ट करना हैं। जिससे आपके वीडियो को कोई भी देख सके।
  • Location:- आप चाहे तो यहाँ अपनी लोकेशन डाल सकते हैं अन्यथा इसे रहने दें।
  • Add to Playlists:- यदि आपने वीडियो की कोई प्लेलिस्ट बना रखी हैं तो यहाँ से सलेक्ट कर लें या नई प्लेलिस्ट बनाकर उसमें भी वीडियो को ऐड कर सकते हैं।

Step-7. दोस्तों इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपने Video का Thumbnail Add करना हैं, इसके लिए वीडियो में सबसे ऊपर Left Corner में Gallery का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने वीडियो का Thumbnail Add कर लें और ऊपर Right कॉर्नर में दिखाए Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-8. इसके बाद अगले स्टेप में यदि आपका Video Kids के लिए हैं तो Yes, it’s Made for kids के ऑप्शन को चुनें अन्यथा No, it’s not made for kids के ऑप्शन को चुनें और यदि आपके वीडियो में age restriction हैं तो Advanced के ऑप्शन में इसे भी सलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद Upload Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

इतना करते ही आपका वीडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगा, जितना बड़ा आपका वीडियो होगा उतना ज्यादा टाइम वीडियो अपलोड होने में लगेगा और आपका वीडियो सफलतापूर्वक अपलोड हो जायेगा।

2. Computer/ Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को Computer या Laptop के माध्यम से अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी Browser को ओपन करें और यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट Youtube.com पर विजिट करें।

Step-2. इसके बाद अपने चैनल वाले Gmail Account से Signin कर लें।

Step-3. इसके बाद आपको Top Right Corner में एक Plus का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Upload Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-4. अब आपके सामने Youtube Studio ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Select Files के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपका File Explorer ओपन हो जायेगा यहाँ से अपना Video सलेक्ट कर लें। आप चाहे तो यहाँ पर अपना वीडियो Drag and Drop भी कर सकते हैं।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-5. इतना करने के बाद अगली स्टेप में आपको अपने Video की Details Add करनी हैं जिसको निचे बताये स्टेप को फॉलो करके सही से Add करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें
  • Title :- सबसे पहले अपने Video को टाइटल डालें।
  • Discription:- यहाँ पर अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन डालें जिसमें आप वीडियो में क्या बताने वाले हैं वो लिख सकते हैं।
  • Thumbnail:- यहाँ पर आप अपने Video का Thumbnail डालें जिसे आप चाहे तो वीडियो में से भी सलेक्ट कर सकते हैं या फिर अलग से बनाकर भी ऐड कर सकते हैं।
  • Playlists:- यदि आपने कोई Playlist बना रखी हैं तो यहाँ से उसे सलेक्ट करें जिससे आपका वीडियो उस प्लेलिस्ट में Add हो जायेगा।
  • Audience:- ऑडियंस के सेक्शन में आपका वीडियो Kid’s के लिए बना हैं तो yes its made for kids चुनें अन्यथा No, it’s not made for kids चुनें।
  • Age restriction (advanced):- यदि आपका वीडियो एडल्ट कंटेंट पर बना हुआ हैं तो यहाँ से Age Restrictions सलेक्ट कर सकते हैं।

इसके बाद आपको Show More का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें मिलने वाले ऑप्शन को भी आपको निचे बताये तरीके के अनुसार फॉलो करना हैं।

  • यदि आपके Video में कोई Paid Permotions included हैं तो  sponsorship or endorsement वाले ऑप्शन के बॉक्स में Tick करें।
  • Automatic chapters :- आप चाहे तो इस ऑप्शन को भी इनेबल कर सकते हैं।
  • Tags:- यहाँ पर आप अपने वीडियो में बताये Content से Related Tags को Add करें।
  • Language and captions certification :- यहाँ से आप अपने वीडियो की Language और Caption को Add कर सकते हैं।
  • Categories:- यहाँ से आपका कंटेंट किस केटेगरी का हैं वो केटेगरी सलेक्ट करें।

Step-6. दोस्तों इतनी डिटेल सही से ऐड करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

Step-7. अगली स्टेप में आपको Video elements का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर आप अपने Video की End Screen, Subtitles और i button या Add Cards में Content Add कर सकते हैं। इसके बाद फिर से Next पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-8. अगली स्टेप में आपको Checks का ऑप्शन मिलता हैं जहाँ पर आपका Video Copyright हैं की नहीं वो चेक कर सकते हैं। इसके बाद फिर से Next पर क्लिक करें।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

Step-9. दोस्तों इतना करने के बाद Visiblity के ऑप्शन में Public सलेक्ट करें और Publish पर क्लिक करें जिससे आपका वीडियो Upload हो जायेगा। आप चाहे तो Schedule के ऑप्शन को सलेक्ट करके अपने वीडियो को schedule भी कर सकते हैं।

Laptop से Youtube पर Video Upload कैसे करेंYoutube पर Video Upload कैसे करेंJio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करेंयूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैंLaptop से Youtube पर Video Upload कैसे करें

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Computer या Laptop के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

3. Jio Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करें

दोस्तों यदि आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और Jio Phone से Youtube पर Video कैसे डालें जानना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Phone Browser को ओपन कर लें, इसके बाद वहां पर Youtube Studio को ओपन कर लें।
  2. इसके बाद आपके सामने studio.youtube.com वेबसाइट दिखाई देगी इसे ओपन कर लें।
  3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपने चैनल वाले Gmail Account से Sign In कर लेना हैं।
  4. इसके बाद आपको Upload Video का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ पर क्लिक करें।
  5. और अपनी Gallery से Video को सलेक्ट करें।
  6. इसके बाद वीडियो की Details डालें, जैसे- Title, Discription, Thumbnails, Tag, Categories आदि और Publish पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका वीडियो अपलोड हो जायेगा।

FAQs

दोस्तों अब हम Youtube पर Video Upload करने से Related अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे में जान लेते हैं।

Youtube पर Video कैसे Upload करें without Copyright?

यदि आप अपने चैनल पर Copyright Free Content Upload करना चाहते हैं तो इसमें Content खुद का होना चाहिए आप वीडियो में दुसरो का Video, Music तथा Images Add ना करें जिससे आपका वीडियो Copyright Free हो जायेगा।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या हैं?

यह आपकी Audience पर निर्भर करता हैं की आपकी ऑडियंस किस वक्त सबसे ज्यादा वीडियो को देखती हैं इसके लिए आप अलग-अलग समय पर वीडियो अपलोड करें और जिस भी वीडियो पर ज्यादा Views आये उस समय को फिक्स करके वीडियो डालने लग जाये।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Youtube पर Video Upload कैसे करें, हमने यहाँ पर मोबाइल और कंप्यूटर के अलावा जिओ फ़ोन में वीडियो अपलोड करने के बारे में भी बताया हैं। यदि आपको यूट्यूब पर वीडियो डालने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सके।

Read More Articles:-
Youtube से Video Delete कैसे करें
Youtube से Video Download कैसे करें
Youtube Search History कैसे Delete करें
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें
Youtube को Mobile के Background में कैसे चलाये
Youtube Short’s Video कैसे Download करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment