दुनिया के नंबर वन Video Sharing प्लेटफार्म Youtube का उपयोग तो आज कल सभी करते है। जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें. क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहाँ हम अपने मन पसंद का वीडियो या ऑडियो देख या सुन सकते है।
लेकिन यूट्यूब पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है। जिससे हम किसी वीडियो या Mp3 Song को Directly अपने File Manager या SD Card में सेव कर सके।
हालाँकि Youtube का एक ऐसा ऑप्शन है जिससे हम वीडियो को Offline Download कर सकते है। लेकिन इस वीडियो को देखने के लिए हमे बार-बार यूट्यूब को ओपन करना पड़ता है।
लेकिन इंटरनेट पर कई सारे ऐसे तरीके है जिनसे हम Youtube Video या Video को Mp3 में Convert करके Directly अपने Phone में Download कर सकते है।
इस तरीके का उपयोग करके आप किसी भी Mp3 Song, Rajasthani Song, Bollywood Song, Purane Hindi Song, Latest Song, Punjabi Song आदी को बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में Download कर पाओगे।
अगर आप jio Phone का उपयोग करते है। और Jio Phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें, Jio Phone में गाना कैसे डाउनलोड करें जानना चाहते है। तो भी इस पोस्ट को पूरा पढ़े, यहाँ मैं आपको Youtub से गाना डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
विषयसूची
Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
यहाँ मैं आपको Youtube से Mp3 Song Download करने के दो तरीके बताने वाला हूँ। इनमे से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उससे गाने डाउनलोड कर सकते है। एक तरीका वेबसाइट के जरिये दूसरा तरीका यूआरएल चेंज करके और तीसरा तरीका Mobile App के जरिये होगा।
1. Website से Youtube से Mp3 Song कैसे Download करे
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Youtube के Application या अपने Browser में यूट्यूब को ओपन करे।
Step-2. अब उस वीडियो को सर्च करे, जिसका आपको Mp3 Song Download करना है।
Step-3. वीडियो के शेयर बटन से लिंक को कॉपी करे। यदि आपने यूट्यूब को Browser में Open किया है तो सर्च बार से लिंक कॉपी कर सकते है।
Step-4. इसके बाद अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें और Youtube to Mp3 Downloader लिखकर सर्च कर लें।
Step-5. अब आपके सामने अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देंगी, यहाँ से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लें। जैसे मैं यहाँ से getmp3.pro वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ। यदि आप भी इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके विजिट कर सकते हैं।
Step-6. अब यहाँ पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें Enter Youtube URL लिखा दिखाई देगा उसमें आपके द्वारा कॉपी किया गया लिंक Paste कर दें और Search पर क्लिक करें।
Step-7. लिंक पेस्ट करने के बाद Download के बटन पर क्लिक करें। लेकिन ध्यान रहें Download Button के पास में MP3 सलेक्ट होना चाहिए। आप यहाँ से ऑडियो को अलग-अलग क्वालिटी में सलेक्ट कर सकते हैं।
Step-8. अब आपको फिर से Download Mp3 with Song Size दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही यूट्यूब वीडियो, ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट होकर आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लग जायेगा और कुछ समय में आपके मोबाइल में डाउनलोड भी हो जायेगा।
Best YouTube Video To Mp3 Converter Websites
अगर आप किसी कारण से ऊपर दी गई वेबसाइट से गाना डाउनलोड नहीं कर पाते है तो यहाँ हम आपको mp3 सोंग डाउनलोड करने की वेबसाइट के नाम बताने वाले हैं। आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक को यहाँ पर Paste करके उसको MP3 में Convert करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
2 . Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें (App से)
अब हम इस तरीके में मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके Mp3 Song डाउनलोड कैसे करेंगे जानेंगे। अगर आप एक एंड्राइड यूजर है। तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही आसान हो सकता है।
Step-1. सबसे पहले Google से Videoder App को Install करे। आप चाहे तो इस लिंक से भी Apk Download कर सकते है।
Step-2. अब App को Open करे, इसके बाद होम पेज पर ऊपर दिखाए सर्च बार में वीडियो सर्च करे। जो आपको डाउनलोड करना है। आप चाहे तो Youtube से वीडियो का लिंक भी Past कर सकते है।
Step-3. अब आपको सारे वीडियो दिखाई देंगे। इनमे से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे Play करे।
Step-4. वीडियो के राइट साइड में Download का बटन मिल जायेगा। इसे क्लिक करे।
Step-5. अब आपको वीडियो के सारे Format के डाउनलोड लिंक मिल जायेंगे। इसमें Mp3 सॉन्ग की Quality चुने।
Step-6. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा। इसमें Start Download के बटन पर क्लिक करके। गाने को डाउनलोड कर ले। डाउनलोड किया गाना आपके मोबाइल के Videoder फोल्डर में सेव हो जायेगा।
Youtube से Mp3 Song Download करने के लिए Apps
दोस्तों वैसे तो ऊपर बताये ऍप का इस्तेमाल से आप बहुत ही आसानी से यूट्यूब से किसी भी वीडियो को mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाओगे, लेकिन यहाँ पर कुछ और भी ऍप के नाम बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से गाने डाउनलोड कर पाओगे।
- VidMate
- TubMate
- SnapTube
- LastTube
- Tubidy
- FvdTube
- VideoBuddy
दोस्तों इन ऍप को कई सारे लोग पहले से अपने फ़ोन में इस्तेमाल करते हैं, अगर आपके पास भी इनमे से कोई भी ऍप पहले से मौजूद हैं तो आपको कोई अन्य ऍप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं हैं।
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर/ लैपटॉप हैं और आप उनमें यूट्यूब से Mp3 Song Download करना चाहते हैं और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, हमने यहाँ पर जो पहला तरीका बताया हैं। आप उसका इस्तेमाल करके यूट्यूब में भी वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर Youtube video to Mp3 Download लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी वीडियो का लिंक Paste करके उसको Convert करके Download कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की अब आपको Youtube से Mp3 Song Download करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। आप इन तरीको का उपयोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट किसी भी डिवाइस में कर सकते है।
मैंने इस पोस्ट में इतने आसान और सही तरीके बताये है। जिससे आपको अगली बार गूगल में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें या यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें के बारे में फिर से सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर फिर भी आपको वीडियो का Mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने में कोई एरर आता है। तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
Related Articles:-
अच्छा है
Use full knowledge
Thanks
मैं वाइटी म्यूजिक पर बहुत सारे गाने डाउनलोड किया हूं लेकिन वह मेरे पेन ड्राइव में नहीं जा पा रहा है उसको कैसे अपने पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं