Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें फ्री | 3 Best तरीके

दुनिया के नंबर वन Video Sharing प्लेटफार्म Youtube का उपयोग तो आज कल सभी करते है। जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें. क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहाँ हम अपने मन पसंद का वीडियो या ऑडियो देख या सुन सकते है।

लेकिन यूट्यूब पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है। जिससे हम किसी वीडियो या Mp3 Song को Directly अपने File Manager या SD Card में सेव कर सके।

हालाँकि Youtube का एक ऐसा ऑप्शन है जिससे हम वीडियो को Offline Download कर सकते है। लेकिन यह Video Youtube के Download सेक्शन में सेव रहता हैं, जबकि हमारे मोबाइल की Gallery में सेव नहीं होता हैं।

लेकिन इंटरनेट पर कई सारे ऐसे तरीके है जिनसे हम Youtube Video को Mp3 में Convert करके Directly अपने Phone में Download कर सकते है।

हम यहाँ कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में जानने वाले हैं जिनका उपयोग करके हम यूट्यूब से अपनी मन पंसद का गाना डाउनलोड करके अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सके। यदि आप जिओ फ़ोन का उपयोग करते हैं और Jio Phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें,

Jio Phone में गाना कैसे डाउनलोड करें जानना चाहते है। तो भी आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ क्योंकि आपके पास किसी भी टाइप का डिवाइस हो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके उसमें यूट्यूब से आसानी से गाने को Mp3 में डाउनलोड कर पाओगे तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें

यहाँ मैं आपको Youtube से Mp3 Song Download करने के तीन तरीके बताने वाला हूँ। इनमे से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उससे गाने डाउनलोड कर सकते है। एक तरीका वेबसाइट के जरिये दूसरा तरीका यूआरएल चेंज करके और तीसरा तरीका Mobile App के जरिये होगा। तो चलिए एक-एक करके सभी तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. Website से Youtube से Mp3 Song कैसे Download करे

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Youtube के Application या अपने Browser में यूट्यूब को ओपन करे।

Step-2. अब उस वीडियो को सर्च करे, जिसका आपको Mp3 Song Download करना है।

Step-3. वीडियो के Share बटन पर क्लिक करें और Copy Link पर क्लिक करें। यदि आपने यूट्यूब को Browser में Open किया है तो सर्च बार से लिंक कॉपी कर सकते है।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-4. इसके बाद अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें और Youtube to Mp3 Downloader लिखकर सर्च कर लें।

Step-5. अब आपके सामने अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देंगी, यहाँ से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लें। जैसे मैं getmp3.pro वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ। यदि आप भी इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके विजिट कर सकते हैं।

Step-6. अब यहाँ पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें Enter Youtube URL लिखा दिखाई देगा उसमें आपके द्वारा कॉपी किया गया लिंक Paste कर दें और Search पर क्लिक करें।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-7. लिंक पेस्ट करने के बाद Download के बटन पर क्लिक करें। लेकिन ध्यान रहें Download Button के पास में MP3 सलेक्ट होना चाहिए। आप यहाँ से ऑडियो को अलग-अलग क्वालिटी में सलेक्ट कर सकते हैं।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-8. अब आपको फिर से Download Mp3 with Song Size दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Congratulations दोस्तों इतना करते ही यूट्यूब वीडियो, ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट होकर आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लग जायेगा और कुछ समय में आपके मोबाइल में डाउनलोड भी हो जायेगा।

Best YouTube Video To Mp3 Converter Websites

अगर आप किसी कारण से ऊपर दी गई वेबसाइट से गाना डाउनलोड नहीं कर पाते है तो यहाँ हम आपको mp3 सोंग डाउनलोड करने की वेबसाइट के नाम बताने वाले हैं। आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक को यहाँ पर Paste करके उसको MP3 में Convert करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों इनके अलावा भी इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जो Youtube Video को Mp3 में Convert करने का काम करती हैं। जिनको आप गूगल पर Youtube to Mp3 Converter Websites लिखकर सर्च कर लें जिससे आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी।

2 . Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें (App से)

दोस्तों अधिकतर लोगों को App का इस्तेमाल करना पसंद होता हैं इसलिये वे youtube से Mp3 Song कैसे Download करें App से जानना चाहते है तो अब हम उनके लिए भी ऍप की मदद से यूट्यूब से किसी भी गाने को कैसे डाउनलोड करें जान लेते है।

Step-1. सबसे पहले Google से Videoder App को Install करे। आप चाहे तो इस लिंक से भी Apk Download कर सकते है।

Step-2. अब App को Open करे, इसके बाद होम पेज पर ऊपर दिखाए सर्च बार में वीडियो सर्च करे। जो आपको डाउनलोड करना है। आप चाहे तो Youtube से वीडियो का लिंक भी Past कर सकते है।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-3. अब आपको सारे वीडियो दिखाई देंगे। इनमे से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे Play करे।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-4. वीडियो के राइट साइड में Download का बटन मिल जायेगा। इसे क्लिक करे।

Step-5. अब आपको वीडियो के सारे Format के डाउनलोड लिंक मिल जायेंगे। इसमें Mp3 सॉन्ग की Quality चुने।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Step-6. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा। इसमें Start Download के बटन पर क्लिक करके। गाने को डाउनलोड कर ले। डाउनलोड किया गाना आपके मोबाइल के Videoder फोल्डर में सेव हो जायेगा।

Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
mp3 song कैसे डाउनलोड करें
jio phone में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें
Youtube से Mp3 Song Download करने का तरीका
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

Youtube से Mp3 Song Download करने के लिए Apps

दोस्तों वैसे तो ऊपर बताये ऍप का इस्तेमाल से आप बहुत ही आसानी से यूट्यूब से किसी भी वीडियो को mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाओगे, लेकिन यहाँ पर हम कुछ और भी ऍप के नाम बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से गाने डाउनलोड कर पाओगे।

  • VidMate
  • TubMate
  • SnapTube
  • LastTube
  • Tubidy
  • FvdTube
  • VideoBuddy

दोस्तों इन ऍप को कई सारे लोग पहले से अपने फ़ोन में इस्तेमाल करते हैं, अगर आपके पास भी इनमे से कोई भी ऍप पहले से मौजूद हैं तो आपको कोई अन्य ऍप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं हैं। और उसकी मदद से बहुत ही आसानी यूट्यूब से वीडियो या गाना डाउनलोड कर पाओगे।

Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर/ लैपटॉप हैं और आप उनमें यूट्यूब से Mp3 Song Download करना चाहते हैं और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, हमने यहाँ पर जो पहला तरीका बताया हैं। आप उसका इस्तेमाल करके यूट्यूब में भी वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर Youtube video to Mp3 Download लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी वीडियो का लिंक Paste करके उसको Convert करके Download कर सकते हैं।

FAQs

Youtube से Mp3 कैसे Download करें Hindi सॉग?

दोस्तों भले ही आप यूट्यूब से किसी सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहते हो या फिर कोई वीडियो mp3 में डाउनलोड करना चाहते हो सबसे लिए तरीका एक जैसा ही होने वाला हैं और उसके बारे में पोस्ट में विस्तार से बताया हैं।

क्या बिना किसी ऍप की मदद से Youtube से Mp3 Song Download कर सकते हैं?

हाँ बिना किसी ऍप की मदद से वेबसाइट के जरिये MP3 Song को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब से ऑडियो में गाना कैसे सेव करें?

यूट्यूब से ऑडियो में गाना Video to MP3 Converter App या फिर Website का इस्तेमाल करके सेव कर सकते हैं।

क्या Youtube से Free में Video से Mp3 Download कर सकते हैं?

हाँ Youtube से Video से MP Song Download करने के लिए किसी भी प्रकार का Charge नहीं लगता हैं। इसलिए यहाँ से बिलकुल फ्री में Video से Mp3 में Convert कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की अब आपको Youtube से Mp3 Song Download करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। आप इन तरीको का उपयोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट किसी भी डिवाइस में कर सकते है।

मैंने इस पोस्ट में इतने आसान और सही तरीके बताये है। जिससे आपको अगली बार गूगल में Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें या यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें के बारे में फिर से सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

अगर फिर भी आपको वीडियो का Mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने में कोई एरर आता है। तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Related Articles:-
Youtube से Video Download कैसे करें
Jio Phone में Video Download कैसे करें
Jio SIM में Caller Tune कैसे लगाएं
प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता हैं
Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं
Youtube Short’s Video को कैसे Download करें
Youtube App को Update कैसे करें
Youtube Channel को Delete कैसे करें
Youtube पर Video Upload कैसे करें
Youtube से Video कैसे Delete करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

6 thoughts on “Youtube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें फ्री | 3 Best तरीके”

  1. मैं वाइटी म्यूजिक पर बहुत सारे गाने डाउनलोड किया हूं लेकिन वह मेरे पेन ड्राइव में नहीं जा पा रहा है उसको कैसे अपने पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं

    Reply

Leave a Comment