Youtube से Video कैसे Delete करें 2024 में Easy तरीके से

वर्तमान में Youtube बहुत ही ज्यादा फेमस हो चूका हैं और आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे Youtube के बारे में जानकारी ना हो क्योंकि जब भी हम नया मोबाइल लेते हैं तो यूट्यूब उसमें पहले से मौजूद मिलता हैं। और यहाँ पर लोगों की जरुरत का हर वीडियो मिल जाता हैं इसलिए लोग इसे बहुत ही प्यार करते हैं।

इसके अलावा यह बहुत से लोगों को रोज़गार भी देता हैं, जिस Youtube पर हम Video देखते हैं उन वीडियो को डालकर लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अपने यूट्यूब चैनल से किसी वीडियो को डिलीट करने की जरुरत पड़ने पर Youtube से Video कैसे Delete करें के बारे में जानकारी नहीं होने से परेशान हो जाते हैं।

लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Youtube से Video Delete करने का तरीका तो बताएंगे ही लेकिन साथ ही में Youtube से Short Video कैसे हटाएँ या Delete करें इसके बारे में भी बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Youtube से Video कैसे Delete करें

दोस्तों Youtube से Video Delete कैसे करें के बारे में जानने से पहले मैं आपको बता दूँ यहाँ हम वीडियो डिलीट करने के दो तरीके जानने वाले हैं पहले तरीके में हम Mobile से वीडियो डिलीट करना सीखेंगे इसके बाद दूसरे तरीके में हम अपने कंप्यूटर से वीडियो डिलीट करना सीखेंगे।

क्योंकि कुछ लोग Youtube का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते हैं तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में करते हैं और हमारा काम सभी की मदद करना हैं, आप जिस भी Device से Video Delete करना चाहते हैं उस तरीके को पढ़ कर डिलीट कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले अपने पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।

1. Mobile से Youtube Video कैसे Delete करें

दोस्तों यदि आप अपने Channel को Mobile के माध्यम से Manage करते हैं तो आपके मोबाइल में YT Studio App का होना जरुरी हैं क्योंकि यहाँ से आप Channel पर Uploaded किसी भी Video की Performance तथा पुरे Channel को Manage कर सकते हैं।

और यहाँ पर हम Video को Delete करने के लिए भी YT Studio App का ही इस्तेमाल करने वाले हैं, यदि आपके मोबाइल में यह ऍप नहीं हैं तो इसे Playstore से Install कर लें और ओपन करके अपने Youtube वाले Gmail से Sign In कर लें, इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YT Studio को ओपन करें।

Step-2. इसके बाद आपको Dashboard के पास Content का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। और सबसे ऊपर Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

Step-3. अब आपके द्वारा Upload की गई सारी Videos दिखने लग जाएगी, यहाँ से आप जिस भी Video को Delete करना चाहते हैं उसके सामने वाले 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपको Delete का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

Step-5. Delete पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-Up खुलेगा उसमें Delete From Youtube का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपका वीडियो Youtube से Delete हो जायेगा, इस तरह से आप किसी भी Video को Delete कर सकते हैं।

Youtube से Short Video कैसे हटाएँ

दोस्तों यदि आप Youtube Video की बजाय अपना कोई Shorts Video Delete करना चाहते हैं तो उसे भी YT Studio की मदद से कर सकते है, इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले YT Studio App को ओपन करें।
  2. इसके बाद Content के ऑप्शन पर क्लीक करें।
  3. अब सबसे ऊपर Shorts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सारे Shorts Video दिखाई देंगे।
  5. जिस भी Shorts को Delete करना हैं उसके सामने दिखाए 3 dot पर क्लिक करें।
  6. अब Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने एक पॉप-आप आएगा उसमें Delete From Youtube पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरह से आप अपने चैनल से किसी भी Shorts Video को Delete कर सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने Computer या Laptop से Youtube Video Delete करना सिख लेते हैं।

2. PC में Youtube से Video कैसे Delete करें

यदि आप अपने Channel को PC के माध्यम से Manage करते हैं या अपने Computer/Laptop के माध्यम से Channel से Video को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी Browser को ओपन कर लें और उसमें Youtube को ओपन कर लें और अपने Gmail Account से Login कर लें।

Step-2. अब Right Corner में सबसे ऊपर Profile का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको Youtube Studio का ऑप्शन दिखायेगा उस पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें
Youtube से Video कैसे Remove करें

Step-3. अब आपके सिस्टम में Youtube Studio ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Left Side में आपकी Profile और Channel के नाम के निचे Content का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-4. इतना करते ही आपके Channel पर Upload की गई सारी वीडियो दिखने लग जाएगी, यहाँ से जिस भी वीडियो को Delete करना चाहते हैं उसके सामने 3 dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें और Delete Forever के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

Step-5. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें दिखाए बॉक्स में टिक करें और Delete Forever पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपका Video Channel से Permanently Delete हो जायेगा।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

लेकिन दोस्तों यदि याप एक साथ दो या दो से ज्यादा वीडियो को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अगले स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आपको वीडियो को एक-एक करके डिलीट करने की जरुरत ना पड़े।

Step-6. इसके लिए Youtube Studio में जाने के बाद Content के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद जिस-जिस वीडियो को Delete करना चाहते हैं उसके सामने दिखाए बॉक्स में टिक करें।

Step-7. अब आपको ऊपर More Actions का ऑप्शन दिखायेगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद फिर से आपको Delete Forever का ऑप्शन दिखायेगा उस पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

Step-8. अब आपको फिर से एक पॉप-अप दिखायेगा उसमें दिखाए I Understand वाले बॉक्स में Tick कर लें इसके बाद Delete Forever के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Youtube से Video कैसे Remove करेंYoutube से Video कैसे Delete करेंYoutube से Short Video कैसे हटाएँयूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता हैYoutube से Video कैसे Remove करें

इतना करते ही आपके द्वारा सलेक्टेड वीडियो Delete हो जायेंगे। इस तरह से आप अपने चैनल से जितने चाहे वीडियो को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब तक आपको Youtube Channel से Video Delete कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम इससे Related पूछे जाने वाले सवालो के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

यूट्यूब से वीडियो कैसे हटाया जाता है?

यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YT Studio App को ओपन करना हैं, इसके बाद इसमें दिखाए Content के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर जिस भी वीडियो को हटाना हैं उसके सामने दिखाए 3 dot पर क्लिक करें और Delete के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपका वीडियो हट जायेगा।

यूट्यूब पर किसी की रिपोर्ट करने से क्या होता है?

यूट्यूब पर किसी की Video पर Report करने से यूट्यूब उस वीडियो की समीक्षा करता हैं और यदि उस वीडियो में Youtube की Privacy Policy के Against Content होता हैं तो उस वीडियो को डिलीट या Down कर दिया जाता हैं।

यूट्यूब को रिपोर्ट किए गए वीडियो को हटाने में कितना समय लगता है?

यूट्यूब को रिपोर्ट किये गए वीडियो को हटाने में कम से कम 24 घण्टे का समय लगता हैं, लेकिन कभी-कबार 48 घण्टे का समय भी लग सकता हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद हैं अब तक आप Youtube से Video कैसे Delete करें के बारे में अच्छे से सिख गए होंगे, लेकिन फिर भी आपको अपना वीडियो डिलीट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी जरुरत पड़ने पर अपने चैनल से वीडियो को डिलीट कर सके।

Read More Articles:-
Mobile से Youtube Channel कैसे बनायें
Youtube Search History Delete कैसे करें
Youtube से Video Download कैसे करें
Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें
Youtube को Background में कैसे चलाएं
Youtube Short’s Video कैसे Download करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment