दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में हम जानेंगे की Youtube Se Video Download Kaise Kare. हम सब जानते है की Youtube गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। और दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing प्लेटफार्म है।
यहाँ लोग कई तरह के वीडियो शेयर करते है। जैसे- Education, Technology, Music, Health Tips, Entertainment आदि। अगर आप भी Youtube पर कोई वीडियो देखते है। और आपको पसंद आ जाती है या फिर बार- बार देखने की जरुरत पढ़ती है।
या आप वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हो या अपने Social Media पर Status लगाना भी हो। और यूट्यूब पर वीडियो देखते समय बफरिंग हो सकती है या बार-बार वीडियो देखने से डेटा ज्यादा खर्च होता है।
तो इंटरनेट डाटा के खर्च होने से बचाने के लिए आप इस वीडियो को अपने फ़ोन की गैलरी में सेव या डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको नहीं पता की Youtube Se Video Download Kaise Kare और आप Youtube se Video Download Karne Ka Tarika जानना चाहते है।
तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। आज मैं आपको Youtube Se Video Download Kaise Kare के बारे में Step by step बताऊंगा।
Table of Contents
Youtube Se Video Download Kaise Kare
यहाँ मैं आपको Youtube से Video Download करने के 3 आसान तरीके बताने वाला हूँ। इनमे से जो तरीका आपको उचित लगे आप उस तरीके का उपयोग करके Youtube से Video डाउनलोड कर सकते है। और इसके बाद आपको Youtube से Direct Video Download कैसे करें के बारे में सही से जानकारी मिल जाएगी।
Webste से Youtube वीडियो डाउनलोड करे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी Browser को ओपन करे।
Step-2. अब Browser के Search Bar में genyoutube लिखकर सर्च करे।
Step-3. अब दिखाए गए Result में से सबसे ऊपर वाली वेबसाइट www.genyt.net को ओपन कर ले।


Step-4. वेबसाइट खुलने के बाद सबसे ऊपर Search bar में आप जो भी वीडियो Dowload करना चाहते है। उसे Type करे और Go पर Click करे।


Step-5. अब आपके Search से जुड़े सारे Video दिखाई देंगे। इनमे से आपको जो भी Video Download करना है। उस पर क्लिक करे।
Step-6. अब आपको इस Video के सारे Download Links मिल जायेंगे। आप जिस भी quality में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करे।


उदहारण के लिए मैं MP4360p को डाउनलोड करने के लिए सेलेक्ट करता हूँ।
Step-7. अब Video Play हो जायेगा। Video में दाई तरफ(Right Side) 3 डॉट की एक लाइन दिखाई देगी इसे Click करते ही। Download लिखा हुआ आएगा इसे क्लिक करे। अब वीडियो Successfully डाउनलोड हो जायेगा।


Note: आप यहाँ से वीडियो का MP3 भी Download कर सकते है।
अगर आप चाहे तो यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए y2mate.com वेबसाइट का उपयोग भी कर सकते हैं।
- Refurbished Means in Hindi- रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है?
- Spam Meaning In Hindi-स्पैम क्या होता है? और इससे कैसे बचे।
URL Change करके Youtube Video Download करे
Step-1. सबसे पहले मोबाइल के किसी भी Browser में Youtube को Open कर ले।
Step-2. इसके बाद उस वीडियो को सर्च करके Play करे। जिसे आप Download करना चाहते है।
Step-3. अब उस वीडियो के Top में Url बार में जाए।
Step-4. इसके बाद अगर आप वीडियो को मोबाइल में Download कर रहे है, तो www.m. के बाद SS जोड़े।


और अगर आप वीडियो Computer में Download कर रहे है, तो www. के बाद Url में SS जोड़े। और इसके बाद सर्च करे या Enter दबाएँ।


Step-5. अब आप सीधे Savefrom.net की वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे। और आपके सामने Download का Button दिखाई देगा।
Step-6. आप चाहे तो वीडियो की quality चेंज कर सकते है। इसके बाद Download पर क्लिक करे।


Step-7. अब Video Play होने लग जायेगा। Video की दाई तरफ(Right Side) में 3 डॉट की लाइन दिखाई देगी इसे क्लिक कीजिये। अब वीडियो को Download कर लीजिये। वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।
आप चाहे तो यहाँ से लिंक पेस्ट करके किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
Mobile App से Youtube Video Download करे।
अगर आप किसी भी Video को अपने मोबाइल में Download करना चाहते है। तो ये आपके लिए सबसे Best और आसान तरीका है।
यहाँ मैं आपको Instube Youtube Video Downloader App से वीडियो कैसे Download करते है। इसके बारे में बताऊंगा। यह सबसे youtube video download apps for android है।
Step-1. सबसे पहले निचे दिए गए Download Button से Instube App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे।
Step-2. अब App को अपने फ़ोन में ओपन करे। और Photos, Media File का Access की परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दे।
Step-3. Application खुलते ही सबसे ऊपर Youtube का Icon दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके Youtube को Open कर ले।


Step-4. अब ऊपर दिखाए सर्च बार में आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे सर्च कर ले।


Step-5. आपके सर्च के हिसाब से सारे वीडियो दिखाई देंगे। इनमे से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके Play करे।
Step-6. अब Play हो रहे वीडियो के निचे Right Side में एक Download का Button दिखाई देगा इसे क्लिक करे।


Step-7. अब आपको वीडियो की Quality Select करने का Option मिलेगा। आज जिस भी Quality में Video को डाउनलोड करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करे। और निचे दिखाए Fast Download पर क्लिक करे। अब आपका वीडियो Downloading शुरू हो जायेगा।


इस App की मदद से आप Facebook और Instagram से भी Video Download कर सकते है।
इसके आलावा आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Vidmate या Snaptube नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- Paytm Account Kaise Banaye 2020 – मोबाइल से Paytm खाता खोले।
- Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखे-2020
Youtube से Video Download करने वाला App
अगर आप अपने मोबाइल में Youtube से Video Download कैसे करें Gallery में जानने के साथ ही यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऍप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ कुछ एप्प ऍप बताऊंगा जिनका आप वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- All Tube Video Downloader
- SnapTube
- Tube Mate
- Down Tube Free Video Downloader
- Play Tube
- Tubeloader Youtube Downloader
- Tube Video Downloader
- Trump Tube
- Last Tube
- Muvi Downloader
दोस्तों इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ किसी अन्य वेबसाइट से भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हो।
Computer में Youtube Video डाउनलोड करे
कुछ लोग Youtube का उपयोग अपने Computer में करते है। उनके लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। यहाँ मैं आपको Best Youtube Video Downloader App For PC के बारे में बताऊंगा। इससे आप यूट्यूब वीडियो को डायरेक्टली अपने कंप्यूटर में सेव कर पाओगे।
Step-1. सबसे पहले Computer में निचे दिए गए Download Button से Ummy Video Downloader सॉफ्टवेयर को download करे।
Step-2. अब अपने Computer में किसी भी Browser में जाकर, जो भी Video Download करना चाहते है। उसे सर्च करे।
Step-3. अब उस वीडियो को Play करे। इसके बाद Video के URL को Copy करे।
Step-4. अब आप जैसे ही Ummy Youtube Video Downloader Software को Open करोगे। यह Software Copied Link को Automatic डिटेक्ट कर लेगा।
Step-5. अब Video की Quality सेलेक्ट करे और Download पर क्लिक करे।


Step-6. अब आपको Video Downloading फोल्डर दिखाई देगा। इसके निचे बने बॉक्स में Tick करे। और Ok पर क्लिककरे।
इतना करने के बाद आपका वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की Youtube Se Video Download Kaise Kare पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और Youtubse Se Video Download करने में आपको इससे मदद मिली होगी।
मैंने इस पोस्ट में मैंने यूट्यूब से Video Downloading के 4 तरीके बताये है। Youtube Video Downloading Websites, Youtube Video Downloading Apps For Android, Youtube Video Downloading Apps For PC और URL Change करके Video डाउनलोड करने के बारे में बताया है।
इनमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग कर Youtube Se Video Download कर सकते है।
अगर इन तरीको से आपको Video Download करने में कोई भी Problem होती है। तो आप हमे Comment करके जरूर बताये। ताकि हम आपकी मदद कर सके।
और Youtube Se Video Download Kaise Karen पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिससे वो भी Youtube से Video Download करने के तरीके जान सके।