Youtube आज के समय में दुनियाँ का सबसे बड़ा Video Sharing Platform हैं, जहाँ पर हमें हर प्रकार के Videos देखने को मिल जाते हैं जैसे- Sports, Education, Entertainment आदि। और हमें आज के समय में कुछ भी Skills सीखनी होती हैं तो हम यूट्यूब की मदद से सिख सकते हैं।
लेकिन Youtube अपने Apps में नए-नए Features Add करने तथा Bugs को Fix करने के लिए समय-समय पर Update लाता रहता हैं जिससे हमें इसे अपने मोबाइल में Update करना पड़ता हैं, यदि आप इसे लम्बे समय तक Update नहीं करते हैं तो यह आपके मोबाइल में सही से काम नहीं करेगा।
या फिर कई बार तो Update नहीं करने की वजह से Youtube चलना ही बंद हो जाता हैं। और लोगों को Youtube Update कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Youtube Update करने का तरीका बताऊंगा साथ ही Youtube Update करना जरुरी क्यों हैं और Youtube को Update करने से क्या होता हैं आदि के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। इसलिये आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
विषयसूची
Youtube Update कैसे करें
Youtube Update करने के हमें मुख्य रूप से दो तरीके मिल जाते हैं, इन दोनों तरीको को फॉलो करके हम अपने मोबाइल में Youtube को Update कर सकते हैं। यदि आपको भी अपने मोबाइल में Youtube Update करना हैं तो पहले हम अपने पहले तरीके से अपडेट करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करें।
Step-2. इसके बाद सबसे ऊपर Search बार में Youtube लिखकर सर्च कर लें।
Step-3. अब आपके सामने Youtube का App आ जायेगा और उसके सामने Update का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल में यूट्यूब ऍप अपडेट होने लग जायेगा और कुछ समय में ऍप अपडेट हो जायेगा।
दोस्तों यह हमारा पहला और सबसे आसान तरीका हैं इस तरीके से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब ऍप को अपडेट कर सकते हैं। लेकिन हमें यूट्यूब ऍप को अपडेट करने के लिए एक और तरीका मिल जाता हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में भी जान लेते हैं।
Youtube को कैसे Update करें (दूसरा तरीका)
दूसरे तरीके में भी हम Youtube को Playstore से ही Update करने वाले हैं, तो चलिए दूसरे तरीके के बारे में भी स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन कर लें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब Manage Apps & Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Updates Available का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी ऍप्स के अपडेट अवेलबल होंगे सभी यहाँ पर दिखाई देंगे।
- यहाँ पर Youtube को ढूँढे और उसके सामने वाले Update के बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही कुछ समय में आपके मोबाइल में यूट्यूब अपडेट हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में सभी Apps को एक साथ Update कर सकते हैं। ऊपर बताये दोनों तरीको में से आपको जो भी तरीका पसंद आता हैं उस तरीके का इस्तेमाल करके यूट्यूब को अपडेट कर सकते हैं।
Jio Phone में Youtube को Update कैसे करें
दोस्तों Android Phone में Youtube Update कैसे करते हैं इसके बारे में तो आपको समझ में आ गया होगा लेकिन आज के समय में Jio Phone के उपयोगकर्ता भी काफी ज्यादा संख्या में हैं। ऐसे में जब Youtube का नया Update आता हैं तो
उनके मोबाइल में भी Youtube चलना बंद हो जाता हैं या यूट्यूब चलाने में अलग-अलग प्रकार की परेशानियाँ आती हैं, इसलिए यदि आपके जिओ फ़ोन में भी यूट्यूब नहीं चल रहा हैं तो उसे अपडेट कर लें उसके बाद यह सही से चलने लग जायेगा। तो चलिये स्टेप बाय स्टेप जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट करना सिख लेते हैं।
- सबसे पहले अपने Jio Phone में Jio Store App को ओपन करें।
- इसके बाद यहाँ पर Youtube App को ढूंढे और इस पर क्लिक करें।
- अब इस App का नया अपडेट आया हुआ होगा तो आपको Update का ऑप्शन मिल जायेगा।
- यहाँ से उसे Update कर लें। इसके बाद आपके मोबाइल में यूट्यूब चलने लग जायेगा।
दोस्तों इतना करने के बाद भी यदि आपके मोबाइल में Youtube नहीं चल रहा हैं तो आपके Jio Phone की Settings में जाकर इसके Software को Update कर लें। उसके बाद आपके मोबाइल में यूट्यूब चलने लग जायेगा।
Youtube Update नहीं हो रहा हैं क्या करे
कई बार जब हम अपने मोबाइल में Youtube को Update करते हैं लेकिन वह Update नहीं हो पाता हैं और सिर्फ Pending लिखा हुआ दिखाई देता हैं या फिर कोई Error देखने को मिलता हैं। यदि आपके मोबाइल में भी यह प्रॉब्लम हो रही हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करने की जरुरत हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल का Internet Connection चेक कर लें।
- इसके बाद अपने मोबाइल का Internet Storage भर गया हैं तो उसे खाली कर दें।
- उपरोक्त दोनों स्टेप करने के बाद भी यदि आपके मोबाइल में यूट्यूब अपडेट नहीं होता हैं तो
- मोबाइल की Settings में जाकर App के ऑप्शन में जाकर Playstore का Clear Cache और Clear Data कर लेना हैं।
- इसके बाद Google Play Services का भी Cache Clear कर लेना हैं।
- इसके बाद Playstore का Data Usage Restricted तो नहीं हैं चेक कर लें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद एक बार अपने मोबाइल को Restart कर लें जिससे आपके मोबाइल में Youtube Update होना शुरू हो जायेगा।
Youtube को Update करने के फायदे
दोस्तों अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की आखिर यूट्यूब अपडेट करने के क्या फायदे हैं तो इसका जवाब आपको निचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से विस्तार से मिल जायेगा।
- यदि आपके मोबाइल में Youtube चलना बंद हो गया हैं तो इसे Update कर लें जिससे यह सही से चलने लग जायेगा।
- Youtube पर यदि कोई नया Feature आता हैं तो उसे Update के माध्यम से Include किया जाता हैं।
- अपडेट के माध्यम से पुराने Bugs को फिक्स किया जाता हैं।
- अपडेट के जरिये Youtube के Interface को Easy to Use बनाया जाता हैं।
- Youtube पर अपडेट के जरिये Youtuber के लिए नए नियम इम्प्लीमेंट किये जाते हैं।
दोस्तों इनके अलावा भी यूट्यूब को अपडेट करने के कई सारे फायदे हैं लेकिन यह कुछ प्रमुख थे। अब तक आप Youtube Update करने से संबधित सब कुछ अच्छे से समझ गए होंगे, तो चलिए अब हम यूट्यूब अपडेट से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
FAQs
Youtube नहीं चल रहा हैं क्या करें?
यदि आपके मोबाइल में Youtube नहीं चल रहा हैं या फिर चलते-चलते अपने आप बंद हो जाता हैं तो एक बार Playstore से इसे Update कर लें। जिससे आपका यूट्यूब सही से चलने लग जायेगा।
यूट्यूब अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?
यदि आपके मोबाइल में Youtube अपडेट नहीं हो रहा हैं तो एक बार अपने मोबाइल की Settings में जाकर Play Store और Google Play Services का Cache Clear कर लें। यदि इसके बाद भी यूट्यूब अपडेट नहीं हो रहा हैं तो अपने मोबाइल का Internal Storage को चेक करें यदि पूरा भर गया हैं तो इसे थोड़ा खाली कर लें जिससे यूट्यूब अपडेट होने लग जायेगा।
यूट्यूब को कैसे अपडेट किया जाता है?
Youtube को अपडेट करने के लिए निचे बताये Steps को Follow करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करें।
2. इसके बाद सबसे ऊपर दिखाए सर्च बार में Youtube Search करें।
3. अब आपके सामने यूट्यूब दिखने लग जायेगा, इसके सामने दिखाए Update के बटन पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते हैं।
मैं ऐप स्टोर पर यूट्यूब कैसे अपडेट करूं?
यदि आप Iphone का इस्तेमाल करते हैं और App Store से यूट्यूब को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में App Store को ओपन करें। इसके बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपके मोबाइल में जितने भी Apps के Update उपलब्ध होंगे वो दिखाई देंगे यहाँ से Youtube ढूँढे और उसके सामने वाले Update के बटन पर क्लिक करके उसे अपडेट कर लें।
यूट्यूब को अपडेट की आवश्यकता क्यों है?
यूट्यूब में पुराने Bugs को Fix करने तथा नए फीचर्स को जोड़ने के लिए अपडेट करने की जरुआत पड़ती हैं।
How to Update Youtube in Hindi Video
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Youtube Update कैसे करें के बारे में अब तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ पर मैंने Youtube को Update करने का तरीका के साथ ही यदि आपके मोबाइल में यूट्यूब अपडेट नहीं हो रहा हैं तो क्या करें और इसे अपडेट करके के क्या फायदे हैं उनके बारे में भी बताया हैं।
लेकिन फिर भी यदि आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब को अपडेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल में यूट्यूब को अपडेट कर सके।