दोस्तों यदि आप भी Android Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो PlayStore के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसकी जरुरत हर Android यूजर को होती हैं लेकिन Playstore का इस्तेमाल करने से पहले यहाँ पर आपको SignIn करना पड़ता हैं।
यानि Playstore की ID बनानी पड़ती हैं लेकिन कई लोगों को Play Store की ID कैसे बनाये के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वे काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन आप हमारी इस पोस्ट पर आ गए हो मतलब आपको प्लेस्टोर की ID बनाने का Step by Step Guide मिलने वाली हैं।
PlayStore की ID बनाने का तरीका बताने से पहले मैं आपको प्लेस्टोर के बारे में बताना चाहूंगा की गूगल प्लेस्टोर क्या हैं और इसका इस्तेमाल हमने क्यों करना चाहते तो चलिए सबसे पहले प्लेस्टोर के बारे में जान लेते हैं।
विषयसूची
Google Play Store क्या हैं
दोस्तों Playstore, Google के द्वारा बनाया गया एक ऐसा Platform हैं जहाँ पर हमारी जरुरत के सारे Android Apps उपलब्ध होते हैं और हम अपनी जरुरत के Apps को यहाँ से Download करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लेस्टोर पर हमे कई सारे Free तथा Paid Apps मिल जाते हैं।
और Playstore से हमारे एंड्राइड मोबाइल में ऍप इनस्टॉल करना बहुत ही आसान हैं तथा इसके साथ ही Secure भी हैं। जिससे हमारे मोबाइल में किसी भी तरह का Virus तथा Malware आने का खतरा नहीं रहता हैं। तो चलिए दोस्तों अब हम Google Playstore की ID बनाना सिख लेते हैं।
Google Play Store की ID कैसे बनाये
Play Store पर Accoun बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए हमारे पास किसी भी टेक्निकल नॉलेज का होना जरुरी नहीं है। और ये लगभग E-mail Id बनाने के जैसा ही है। तो चलिए अब हम Play Store की ID बनाने का तरीका Step-by Step जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उपस्थित PayStore App पर क्लिक करके इसे ओपन कर ले।
Step-3. अब आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। Existing और New इनमे से आपकी पहले से आईडी बनी हुई है तो Existing सेलेक्ट करे, हमें यहाँ पर नयी आईडी बनानी हैं तो हम यहाँ पर New पर क्लिक करेंगे।
Note- या डायरेक्टली Signin का Option भी आ सकता है, अगर आये तो इसमें Signin करे।
Step-4. अब आपके सामने Sign In का Page ओपन होगा। इसमें आपको बाईं और निचे की तरफ Create New दिखाई देगा इसे क्लिक करे। और For Myself सेलेक्ट करे और नेक्स्ट कर दे।
Step-5. अब आगे के पेज पर आपको First Name और Last Name डालकर Next करना है।
Step-6. अब आपसे आपकी Basic Information मांगी जाएगी। जिसमे आपको अपनी Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर करना हैं।
Step-7. आपको अब कुछ ईमेल आईडी दिखाई देगी। आप इनमे से अपनी ईमेल आईडी रख सकते है। अगर नहीं तो निचे Create Your Own Gmail address से अपना address खुद चुन सकते है। इतना करने के बाद नेक्स्ट कर दे।
Step-8. अब आपको पासवर्ड Create करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहले एक Strong पासवर्ड चुने। और दूसरे बॉक्स में पासवर्ड को वापस डालकर कन्फर्म करे, इसके बाद नेक्स्ट कर दे।
Step-9. अब आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे। आप चाहे तो इन्हे पढ़ सकते है। इन्हे स्क्रॉल डाउन करे और yes i’m in कर दे।
Step-10 . अब आपके सामने Review Your Account Info दिखाई देगा। इसमें आपकी आईडी दिखाई देगी। इसे Note करके रख ले। Account को फिर से Login करने के लिए। ये जरुरी है।
Step-11. अब आपके सामने Terms & Condition आएगी। इसे I Agree पर क्लिक करे।
Step-12. अब आपको Back Up To Google Drive का ऑप्शन दिखाई देगा इसे सेलेक्ट कर ले। इससे आपके अकाउंट का सारा डाटा गूगल ड्राइव में सेव रहेगा। इसके बाद नेक्स्ट कर क्लिक कर दे।
Congratulations अब आपकी Play Store की आईडी पूरी तरह से बन चुकी है। अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा। इसमें yes i’m in पर क्लिक कर लें।
Play Store की ID कैसे हटाएँ
अब आप Play Store की ID कैसे बनाते हैं ये तो जान गए होंगे। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को बेचने या फिर किसी भी कारण से अपने मोबाइल में से ईमेल आईडी/प्ले स्टोर की आईडी डिलीट करना चाहते है। तो इसके लिए आपको इन आसान स्टेप को फॉलो करना होगा।
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting को ओपन करे।
Step-2. इसके बाद Account & Sync वाले ऑप्शन में जाये।
Step-3. अब इसमें आपको Google का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करे।
Step-4. अब आपके मोबाइल में जितने भी ईमेल आईडी बने हुए है सारे दिखाई देंगे। इनमे आपको जो अकाउंट डिलीट करना है। उसे सेलेक्ट करे।
Step-5. अब आपको सारी Detail के साथ निचे की तरफ More का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करे।
Step-6. अब आपको Remove Account का Option दिखाई देगा। इसे क्लिक करते ही आपका Account पर्मनेंट्ली आपके मोबाइल से डिलीट हो जायेगा।
दोस्तों अब तक आपको Play Store की ID कैसे बनाते हैं या Play Store पर ID कैसे बनायें के बारे में तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम इससे जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
Play Store की ID कैसे बनायें Video
FAQs
प्ले स्टोर का ID या पासवर्ड भूल जाने पर क्या करना चाहिए?
दोस्तों यदि आप अपना Play Store का ID या Password भूल जाते हैं तो Forgot ID या Forgot Password करके आपने Recovery ऑप्शन में जो भी Mobile Number या Email ID डाली हैं उसके माध्यम से अपना ID, Password Recover कर सकते हैं।
Android मोबाइल में Play Store क्यों जरुरी?
दोस्तों Android Mobile में Playstore मोबाइल में किसी भी Application को Download और Install करने के लिए जरुरी हैं। वैसे तो आप ऍप अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी इनस्टॉल कर सकते हैं लेकिन वहाँ से डाउनलोड करने पर आपके मोबाइल में Virus आ सकते हैं तथा वह आपके मोबाइल के Software को Support करेगा या नहीं पता नहीं होता हैं लेकिन Playstore से डाउनलोड किये ऍप आपके मोबाइल में बहुत ही आसानी से चल जायेंगे।
बिना सिम के PlayStore की ID कैसे बनायें?
दोस्तों जब भी आप Play Store की ID बनाते हैं तो आपको सिम कार्ड की जरुरत वैसे भी नहीं होती हैं इसलिए आप बिना सिम के भी प्लेस्टोर की id बना सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों अब तक आपको Play Store की ID कैसे बनाये और कैसे Delete करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी आपको id बनाते वक्त कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
और जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने नया मोबाइल लेते हैं या फिर मोबाइल को Reset करते हैं तो उसमें आसानी से Playstore की ID बना सके।